आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराया. इसके साथ ही अब वर्ल्ड कप का फाइनल मुकबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा. जिस बात को सोचते ही सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड घबरा गए और उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजी को लेकर क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जाने के बाद ट्रेविस हेड को उनके दो विकेट चटकाने और 62 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इस मौके पर हेड को जैसे ही पता चला कि अब भारत से ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में सामना होगा तो वह सहम गए और कहा कि उनके पास बेहतरीन और अविश्वसनीय गेंदबाजी अटैक है. मैंने इसके बारे में सपने में भी नहीं सोचा था कि वर्ल्ड कप फाइनल में उनसे सामना होगा.
इस तरह सात विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. लेकिन एक समय उनकी टीम के 24 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद डेविड मिलर ने 101 रनों की किलर शतकीय पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने जहां पहले 62 रनों की पारी खेली. उसके बाद मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ (30) और जोश इंगलिस (28) की महत्वपूर्ण पारियों से उसने सात विकेट खोकर जीत हासिल कर डाली. अब ऑस्ट्रेलिया का भारत से खिताबी मुकाबले में सामना होगा.
ये भी पढ़ें :-