आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराने के साथ टीम इंडिया की जीत का सपना तोड़ डाला. भारत की जीत की राह में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने बल्ले से दमदार शतकीय पारी खेली. जिससे मैच में एकतरफा भारत को हार मिली. इस तरह मैच के बाद हेड को उनकी 137 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जिसके बाद हेड ने बताया किस पॉइंट पर लगने लगा था कि अब मैच हम जीत सकते हैं.
ट्रेविस हेड ने क्या कहा ?
भारत के सामने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 16 रन पर लगा, जबकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श ने 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से तेजी से 15 रन बनाए. मार्श की पारी से मूमेंटम ऑस्ट्रेलिया की तरफ जाता नजर आया. जिस पर हेड ने शतक जड़ने के बाद कहा कि मैं पहले थोड़ा नर्वस था लेकिन मार्नस लाबुशेन ने सारा दबाव अपने ऊपर ले लिया. जबकि मार्श ने जब मैदान में आते ही तेजी से बल्ला घुमाया. मेरे विचार से उसी पल हमारे लिए मुमेंटम बन गया था. मार्श की पारी से वो उर्जा मिली, जिसकी हमें दरकार थी. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही फैसला रहा, क्योंकि बाद में विकेट बेहतर होता चला गया.
आसानी से जीती ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच में डेविड वॉर्नर (7) और मार्श (15) के बाद भारत ने पहले 10 ओवर में स्टीव स्मिथ (4) का भी शिकार किया. जिससे भारत ने 47 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटका डाले थे. लेकिन इसके बाद 241 रनों के चेज में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने भारत को हार पर मजबूर कर डाला. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी हुई. जिससे भारत बैकफुट पर चल गया. जबकि हेड ने 137 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं लाबुशेन 58 रनों पर नाबाद रहे और ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया. भारत के लिए दो विकेट जसप्रीत बुमराह और एक-एक विकेट शमी व सिराज ने लिए.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS Final: भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गुरूर से गरजा, चिढ़ाते हुए कहा- उस देश को कभी...
IND vs AUS: 5 महीने में दूसरी बार भारत और रोहित शर्मा का सपना तोड़ गया यह ऑस्ट्रेलियाई, टूटे हाथ से लड़कर आया था खेलने
जिसने छोड़ा वनडे क्रिकेट वही बना World Cup 2023 का सबसे अव्वल विकेटकीपर, राहुल ने दी कड़ी टक्कर