टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर मैदान पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. फील्डिंग में कोहली का जवाब नहीं है. विराट कोहली इस दौरान हर बल्लेबाज पर दबाव बनाते हैं और स्लेज कर उन्हें आउट करने की कोशिश करते हैं. कोहली को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान घड़ी को देखते हुए देखा गया था. इस दौरान क्रीज पर मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ फैंस ने विराट का जमकर सपोर्ट किया.
गुरुवार को विराट कोहली एक बार फिर उस टीम के खिलाफ उतरेंगे जिसके खिलाफ अक्सर कोहली की लड़ाई होती रहती है. हम बांग्लादेश की बात कर रहे हैं. 17वें मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के मैदान पर टक्कर होनी है. लेकिन मुकाबसे से ठीक पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने विराट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. रहीम ने विराट से अपनी टक्कर लेकर कहा कि, वो जब भी मैदान पर उतरते हैं विराट उन्हें स्लेज करते हैं.
कोहली हमेशा मुझे स्लेज करते हैं
धांसू फॉर्म में विराट
बता दें कि विराट कोहली की औसत पहले तीन मैचों में 78.00 की है. विराट ने अब तक इस टूर्नामेंट में 156 रन बनाए हैं. विराट के नाम दो अर्धशतक हैं. आईसीसी के अनुसार विराट कोहली का फील्डिंग में काफी बड़ा इम्पैक्ट है. पूर्व भारतीय कप्तान ने अब तक तीन कैच लिए हैं. वहीं फील्डिंग चार्ट में 22.30 पाइंट्स के साथ विराट सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें:
IND vs BAN : धोनी के कटे सिर से लेकर भारतीय खिलाड़ियों के आधे बाल उड़ाने तक, भारत-बांग्लादेश के बीच पनपे ये 5 बड़े विवाद
IND vs BAN: जीत की हैट्रिक के बाद क्या बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल, जानें कैसा रहेगा पुणे का मौसम