Video: पत्‍नी के लिए कोहली का ऐसा प्‍यार, अनुष्‍का की एक झलक के लिए ड्रेसिंग रूम की बालकनी से...

Video: पत्‍नी के लिए कोहली का ऐसा प्‍यार, अनुष्‍का की एक झलक के लिए ड्रेसिंग रूम की बालकनी से...
कोहली और अनुष्‍का के बीच कमाल की बॉन्डिंग है

Story Highlights:

50वें वनडे शतक के बाद कोहली ने दिया था फ्लाइंग किस

अनुष्‍का को सफलता का देते हैं क्रेडिट

आउट होने के बाद अनुष्‍का को देखना चाहते थे कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्‍का शर्मा (Anushka sharma) एक आइडियल कपल हैं. दोनों के बीच जबरदस्‍त बॉन्डिंग है. कोहली अपनी सफलता का क्रेडिट पत्‍नी अनुष्‍का को भी देते हैं. वर्ल्‍ड कप (World Cup) के सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद उन्‍होंने मैदान से अनुष्‍का को फ्लाइंग किस किया था. इस मैच के दौरान कोहली का एक और वीडियो जबरदस्‍त वायरल हो रहा है, जो उनके आउट होने के बाद का है. कोहली ने 117 रन की पारी खेली. टिम साउदी की गेंद पर डेवॉन कॉनवे ने उनका कैच लपका. 

पवेलियन लौटने के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम की बालकनी से अनुष्‍का की एक झलक के लिए जो किया, उसने लोगों का दिल जीत लिया. पवेलियन लौटने के बाद कोहली जर्सी बदलकर ड्रेसिंग रूम की बालकनी में आए और बालकनी के ऊपर स्‍टैंड में बैठी अनुष्‍का को देखने की कोशिश करते हुए नजर आए. उनके रिएक्‍शन से साफ नजर आ रहा है कि उनकी कोशिश काम नहीं आई. वो अनुष्‍का को देख नहीं पाए.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 : 50वां वनडे शतक ठोक इतिहास रचने वाले विराट कोहली वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे

'ईश्वर का बच्चा', अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल की गहराइयों में उतरने वाला मैसेज, यहां पढ़िए पूरा
'ये कहना शुरू कर दिया था कि मेरे भीतर दिक्कत है', मैं काफी गुस्से में था, तूफानी शतक के बाद किस पर बरसे अय्यर