IND vs BAN: दांव पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ विराट को बनाने हैं सिर्फ इतने रन, बन जाएंगे सबसे तेज

IND vs BAN: दांव पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ विराट को बनाने हैं सिर्फ इतने रन, बन जाएंगे सबसे तेज
कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Highlights:

विराट कोहली तोड़ सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्डसचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछेविराट कोहली को बनाने हैं सिर्फ 77 रन

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना चौथा मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के स्टार बैटर विराट कोहली बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और लेजेंड्री मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं. 34 साल के विराट कोहली ने हर फॉर्मेट में अब तक 510 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ अगर विराट कोहली 77 रन और बनाते हैं तो वो इंटनरेशनल क्रिकेट में 26,000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे.

फिलहाल विराट कोहली के 566 पारी में कुल 25923 रन हैं. विराट को बांग्लादेश के खिलाफ 77 रन और बनाने हैं. अगर विराट अगली 34 पारी में भी 77 रन बनाते हैं तो भी वो सबसे तेज 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने ही 26,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों की 782 पारी में कुल 34,357 रन बनाए हैं. इसके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 594 मैचों की 666 पारी में 28016 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 560 मैचों की 668 पारी में कुल 27, 483 रन बनाए हैं.

जयवर्धने भी छूट सकते हैं पीछे

 

विराट कोहली फिलहाल इस लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं. उनके ऊपर सचिन, संगकारा, पोंटिंग, जयवर्धने हैं. जयवर्धने ने 652 मैचों की 725 पारी में कुल 26957 रन बनाए हैं. ऐसे में 26,000 रन बनाने के अलावा विराट कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर आने का मौका है. जयवर्धने को पीछे छोड़ने के लिए विराट को सिर्फ 35 रन और बनाने हैं.

 

वर्ल्ड कप में रन

 

अगर हम वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो विराट 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वो गुरुवार को चौथे पायदान पर पहुंच सकते हैं. अगर विराट 40 रन और बना देते हैं तो वो शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ सकते हैं. सचिन ने सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर पोंटिंग, तीसरे पर संगकारा, चौथे पर लारा, पांचवें पर डिविलियर्स, छठे पर शाकिब, सातवें पर रोहित और आठवें पर विराट हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

'हम दुनिया में सबसे नीचे...', भारत से हार के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने अब तोड़ी चुप्पी, VIDEO आया सामने

IND vs BAN : रोहित शर्मा का स्पिनर अवतार, इस महारथी से लिए टिप्स, बांग्लादेश के सामने क्या है प्लान? Video से मिला बड़ा संकेत