आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट से करारी हार मिली. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को उनकी दमदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में तीन दमदार शतक जड़े. जिसके चलते वह वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने. हालांकि कोहली को भारत के लिए ट्रॉफी नहीं जीत पाने का मलाल सालों तक रहने वाला है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने की रेस में कोहली ने किन-किन खिलाड़ियों को पछाड़ा.
विराट कोहली
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में चेन्नई के मैदान से लेकर अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के ही सामने होने वाले फाइनल मुकाबले तक विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा. इस दौरान विराट कोहली ने तीन शतक जड़े. जिसके चलते वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 शतक ठोकने वाले कोहली अब पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि भारत के लिए 11 मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 95.62 की औसत से 765 रन बनाए. इस दौरान तीन शतक और 6 अर्धशतक जड़े. जिससे कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. जबकि वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने.
रोहित शर्मा
विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. रोहित शर्मा ने 11 मैचों में एक शतक और तीन फिफ्टी से 597 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने 31 छक्के जड़े और एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे अधिक छक्के ठोकने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट का अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सबसे अधिक रन बनाने में तीसरे स्थान पर रहे. डी कॉक ने 10 मैचों में 59.40 की औसत से 578 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार शतक ठोके. अब डी कॉक वनडे क्रिकेट में खेलते नजर नहीं आएंगे क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि इस टूर्नामेंट के बाद वह वनडे से संन्यास ले लेंगे.
रचिन रवींद्र
वर्ल्ड कप 2023 में इमर्जिंग प्लेयर की बात करें तो रचिन रवींद्र ने अपनी बल्लेबाजी से काफी इम्प्रेस किया. रवींद्र ने 10 मैचों में 64.22 की औसत से तीन शतक के साथ 578 रन बनाए और वह तीसरे स्थान पर रहे. रवींद्र की उम्र अभी सिर्फ 24 साल है और वह न्यूजीलैंड के भविष्य के सितारे माने जा रहे हैं.
डैरिल मिचेल
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतक जड़ने वाले डैरिल मिचेल भी शामिल हैं. मिचेल के नाम 10 मैचों में 69 की दमदार औसत से 552 रन दर्ज हैं. जिससे वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें :-