टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वानखेड़े के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) में अपने करियर का 50वां शतक ठोका. इस शतक के साथ उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वानखेड़े के मैदान पर ठोका गया विराट का ये शतक इसलिए भी स्पेशल था क्योंकि सचिन तेंदुलकर खुद उस मैदान पर थे जो उनका होम ग्राउंड है. ऐसे में अपने आइडल के सामने हर खिलाड़ी शतक बनाना चाहता है और अगर वो 50वां हो तो ये और स्पेशल हो जाता है.
50वां शतक ठोकने के बाद विराट पर जैसे ही कैमरा गया तो सभी ने उनकी कलाई पर बंधी बेहद खास डिवाइस देखी. ये डिवाइस घड़ी की तरह थी. लेकिन अब तक लोग कंफ्यूज हैं कि आखिर विराट कोहली हर मैच में इस डिवाइस को क्यों पहनते हैं. ब्लैक बैंड की तरह लगने वाली डिवाइस एक फिटनेस बैंड है. ये फिटनेस बैंड कोई आम बैंड नहीं बल्कि ये बेहद स्पेशल है.
इस फिटनेस बैंड को अब तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया और ब्रैंड का नाम द व्हूप है. फिलहाल ये ब्रैंड भारत में उपलब्ध ही नहीं है. मार्केट में कई तरह के स्मार्टवॉच आते हैं जिसमें आपको अलग फिचर्स मिलते हैं. कई बार हम क्रिकेटर्स को इस तरह का बैंड पहने हुए देखते हैं.

क्या है द व्हूप
बता दें कि साल 2015 में इस ब्रैंड के सीईओ विल अहमद ने अपना पहला डिवाइस लॉन्च किया था. ऐसे में इस बैंड का चौथा वर्जन विराट के पास है जो सबसे लेटेस्ट है. इस बैंड की कीमत 20 हजार रुपए के करीब है. वहीं इस बैंड को इस्तेमाल करने के लिए आप कुछ पैसों का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और वो भी एक महीने के लिए. यानी की एक महीने के लिए पैसे चुकाओ और फिर सर्विस इस्तेमाल करो. इसलिए ये बैंड और खास हो जाता है. इस बैंड की मदद से आप अपनी स्लीप को ट्रैक कर सकते हैं. वहीं ये आपका ऑक्सीजन लेवल , आपने कितनी कैलोरी बर्न की और तापमान क्या है इसके बारे में बताता है.
हर फैन जानता है कि विराट कोहली अपनी फिटनेस का कितना ध्यान रखते हैं. ऐसे में फिटनेस की अलग अलग चीजों को ट्रैक करने के लिए विराट इसका इस्तेमाल करते हैं जिससे उन्हें काफी ज्यादा मदद मिलती है. फिलहाल विराट दुनिया के सबसे फिट क्रिकटरों में से एक हैं. और इसका सबसे बड़ा उदाहरण हम भारत- न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान देख चुके हैं. गिल को जब क्रैम्प आया तो वो मैदान के बाहर चले गए लेकिन विराट को जब क्रैम्प्स आए तब भी विराट मैदान पर मौजूद थे और दर्द के बावजूद शतक पूरा किया.
ये भी पढ़ें:
AUS vs SA: 'चोकर्स' कहने पर साउथ अफ्रीकी टीम के कोच को लगी मिर्ची, कहा- मुझे लगता है कि तुम लोगों को...
AUS vs SA : टेम्बा बावुमा ने इस खिलाड़ी को बताया असली योद्धा, कहा- वो हमें मैच में वापस लाया, जब तक वो चोटिल नहीं हुआ तब तक लड़ता रहा