Wahab Riaz Retirement : 15 साल में 51 टीम से खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले लिया संन्यास

Wahab Riaz Retirement : 15 साल में 51 टीम से खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले लिया संन्यास

भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. पाकिस्तान के लिए साल 2008 में वनडे डेब्यू करने वाले वहाब ने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दिया. हालांकि 38 साल के हो चुके वहाब दुनिया भर की टी20 लीग्स में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वह अभी तक दुनिया की सभी लीग्स में मिलाकर 51 टीमों से खेल चुके हैं.

वहाब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि मैं पिछले दो सालों से अपने संन्यास के बारे कह रहा था कि साल 2023 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दूंगा. मैं अब पहले से काफी अधिक सहज महसूस कर रहा हूं और मैंने अपने देश और राष्ट्रीय टीम के लिए बेस्ट दिया है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अध्याय को समाप्त कर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा. जहां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के साथ खेलने का मौका मिलता है."

फर्स्ट क्लास में चटकाए 441 विकेट 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान के एक दो नहीं बल्कि 15 खिलाड़ी नियम तोड़ गए अमेरिका, अब PCB ने भेजा नोटिस

Virat Kohli : 'अब वो भी फेक न्यूज छापने लगा', विराट कोहली ने फॉर्महाउस में 'क्रिकेट पिच' बनाने की खबरों पर क्यों कहा ऐसा?