PAK vs SA: पाकिस्‍तान के साउथ अफ्रीकी कोच को हार के बाद मिली 'धमकी', पूर्व खिलाड़ी ने कहा- अब पाकिस्‍तान में रहना ...

PAK vs SA: पाकिस्‍तान के साउथ अफ्रीकी कोच को हार के बाद मिली 'धमकी', पूर्व खिलाड़ी ने कहा- अब पाकिस्‍तान में रहना ...
मिकी आर्थर पर निशाना

Highlights:

निशाने पर मिकी आर्थर

पाकिस्‍तान की हार पर बरसे दिग्‍गज

पाकिस्‍तान में रहने की मांग की

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पाकिस्‍तानी टीम का वर्ल्‍ड कप 2023 (World Cup 2023) में बने रहना मुश्किल हो गया है. साउथ अफ्रीका के हाथों एक विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्‍तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिलने के बाद पाकिस्‍तानी टीम के कोच मिकी आर्थर को धमकी मिली है. साउथ अफ्रीका के आर्थर इसी साल अप्रैल में पाकिस्‍तानी टीम से जुड़े थे. 

 

वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद पूर्व पाकिस्‍तानी खिलाड़ी वसीम अ‍करम ने उन्‍हें धमकी दी है. वसीम अकरम का कहना है कि अगर उन्‍हें पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड में रहना है तो उन्‍हें पाकिस्‍तान में रहने की जरूरत है. वो सिर्फ पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के ही डायरेक्‍टर नहीं हैं, बल्कि वो पाकिस्‍तान के हर लेवल क्रिकेट के डायरेक्‍टर हैं,जिसमें अंडर 16, अंडर 19 और डोमेस्टिक क्रिकेट भी शामिल है.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

अकरम ने साधा निशाना

 

साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिलने के बाद मिकी आर्थर ने कहा था कि टीम में मौजूद कमियों पर नजर डालने की जरूरत है और उन्‍हें कई जगह पर सुधार करने की जरूरत है. उनके इसी बयान पर पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने उन पर निशाना साधा और कहा कि कोई इंग्‍लैंड में रहकर टीम की कमियों को दूर नहीं कर सकता.

 

 

जूम कॉल के जरिए कोचिंग

 

मोईन खान ने ए स्‍पोर्ट्स शो में ही वसीम अकरम के बयान पर खुलकर बात करते हुए कहा कि आर्थर वर्ल्‍ड कप से ठीक 2 दिन पहले ही टीम से जुड़े थे, जबकि एशिया कप के दौरान भी वो टीम के साथ मुश्किल से तीन दिन ही रहे थे. जूम कॉल के जरिए वो प्‍लेयर्स को कोचिंग दे रहे थे और उन्‍होंने पाकिस्‍तान का दौरा तक नहीं किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs PAK: पाकिस्‍तान को पीटने के बाद बोला साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी- जय श्री हनुमान

AUS vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कंगारुओं को डराने आए नीशम, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में ये बदलाव

PAK vs SA मैच में क्या बेईमानी हुई? रासी वान डर डुसें के विकेट पर क्यों मच गया हंगामा, रिव्यू से पाकिस्तान को मिला फायदा तो फैंस का फूटा गुस्सा