वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खराब खेल ने सभी को हैरान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम चार मुकाबलों में तीन मुकाबले गंवा चुकी है. इंग्लैंड की टीम को पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 229 रन से हार मिली. इस हार के बाद अब इंग्लैंड का सेमीफाइनल में भी पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन ये फैसला उनपर भारी पड़ा और साउथ अफ्रीका की टीम ने 399 रन ठोक दिए.
अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरी क्लासेन ने 109 रन ठोके और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इसके अलावा रीज हेंरीक्स ने 85 और मार्को यानसेन ने नाबाद 75 और वान डर डुसेन ने 60 रन बनाए. इंग्लैंड के बल्लेबाज इसके बाद लक्ष्य पीछा करने में पूरी तरह फेल रहे और पूरी टीम 170 रन पर ढेर हो गई. मार्क वुड ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन और गस एटकिंसन ने 35 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. ये इंग्लैंड की अब तक की वनडे में सबसे बड़ी हार थी.
ऐसे में अंग्रेजों की बड़ी हार के बाद हर कोई इस टीम को ट्रोल कर रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन की हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने भी टीम को ट्रोल किया. वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया. इस मीम में उन्होंने दो तस्वीरों की तुलना की. उन्होंने लिखा कि, हमने तो इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप से पहले पीकी ब्लाइंडर्स समझा था लेकिन ये तो हैदराबाद लोकल मूवी अंग्रेज के एक्टर्स निकले. इस मीम के बाद कई फैंस ने भी अंग्रोजों के मजे लिए.
टीम से खफा हैं बटलर
बटलर ने मैच बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह ऐसी हार है जिसे पचा पाना मुश्किल है. जाहिर है, हम दिल्ली में (अफगानिस्तान से हार) निराश थे और हमारे पास कुछ अच्छे दिन थे. हमने वास्तव में कड़ी मेहनत की और आज चीजों के ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.' हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो चुका है. लेकिन हम उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और कोशिश करते रहेंगे. बटलर ने कहा, निश्चित रूप से हम मुश्किल परिस्थिति में है. यहां से अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. यह अविश्वसनीय रूप से कठिन होने वाला है, लेकिन एकजुटता के साथ फिर से आगे बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: