न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. न्यूजीलैंड पिछले मुकाबले में जीत हासिल करके आ रही है जबकि नीदरलैंड्स की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. ऐसे में टीम के गेंदबाजों ने इतनी धांसू शुरुआत दी कि, न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग और डेवोन कॉनवे 18 गेंद पर 1 भी रन नहीं बना पाए. भारतीय मूल के स्पिनर आर्यन दत्त से नीदरलैंड्स की टीम ने गेंदबाजी की शुरुआत करवाई और इस गेंदबाज ने पहला और तीसरा ओवर मेडन करवा दिया. इसके बाद रयान क्लीन ने भी एक ओवर मेडन डाल दिया. इस तरह इन दोनों गेंदबाजों ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया और साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
बता दें कि इससे पहले भी न्यूजीलैंड के साथ ऐसा हो चुका है. साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दो मेडन ओवर फेंके थे. लेकिन नीदरलैंड्स के आर्यन दत्त ने अकेले लगातार दो मेडन ओवर फेंक नया कमाल कर दिया. नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका के लगातार तीन मेडन ओवर फेंकने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2013 में ऐसा किया था.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कौन हैं आर्यन दत्त?
आर्यन दत्त की बात करें तो 20 साल के इस स्पिनर ने पहली 12 गेंदों पर न्यूजीलैंड के ओपनर्स को रन नहीं बनाने दिया जो बड़ी बात है. आर्यन का जन्म नीदरलैंड्स में हुआ है लेकिन वो पंजाब होशियारपुर के रहने वाले हैं. 1980 में उनका परिवार नीदरलैंड्स जाकर बस गया था. हालांकि क्रिकेट ने उन्हें भारत से दूर नहीं होने दिया. साल 2011 में टीम इंडिया की जीत के बाद आर्यन ने नीदरलैंड्स में क्रिकेट खेलना शुरू किया. 13 साल की उम्र में उन्होंने चंडीगढ़ से क्रिकेट के गुर सीखे. साल 2021 में इस स्पिनर को नीदरलैंड्स की ए टीम में जगह मिली. 12 मई 2021 को आर्यन ने लिस्ट ए डेब्यू किया. इसी महीने उनका चयन स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे में हुआ. और इस तरह 19 मई 2021 को उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया.
जून 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आर्यन ने उस दौरान टीम के कप्तान निकोलस पूरन को तीनों फॉर्मेट में आउट कर सुर्खियां बटोरी. आर्यन के खिलाफ ये बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना पाया.
बता दें कि ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने 13 साल की उम्र में भारत का दौरा किया और यहां ट्रेनिंग ली. इसके बाद वो लगातार 3-4 साल तक यहां आते रहे. उन्हें शहर के कुछ लोकल कोच के जरिए ट्रेनिंग मिली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले आर्यन ने अंडर-18 और अंडर-19 स्तर पर नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अप्रैल 2021 में नेपाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और फिर मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया.
आर्यन दत्त ने अपने करियर में अपनी राष्ट्रीय टीम नीदरलैंड्स के लिए 26 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 20 विकेट लिए हैं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान आर्यन होशियारपुर, दिल्ली और चंडीगढ़ में रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: कोहली का कैच छूटा तो क्यों ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गए आर अश्विन, मैच के बाद बोले- अच्छा हुआ हम टॉस हार गए
IND vs AUS : रोहित शर्मा ने जीत के बाद इशारों में इन दो बल्लेबाजों को दी नसीहत, कर दिया ऐसा कमेंट