'मुझे पाकिस्तानी मत बोलो...', भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया से भी हारा पाकिस्तान तो वकार यूनुस ने ये क्या कह दिया?

'मुझे पाकिस्तानी मत बोलो...', भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया से भी हारा पाकिस्तान तो वकार यूनुस ने ये क्या कह दिया?
वकार यूनुस

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरायापाकिस्तान के वकार यूनुस ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पहले भारत और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से भी पाकिस्तान की टीम को हार मिली तो बाबर आजम की टीम फिर से आलोचनाओं का शिकार बनी. इस बार तो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने तो हद ही पार कर डाली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को 62 रन से हार मिली तो वकार यूनुस ने कहा कि मुझे पाकिस्तानी मत बोलो.

 

ऑस्ट्रेलिया के सामने 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना सकी. इसके बाद भारत में कमेंट्री करने आए वकार ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मुझे पाकिस्तानी मत बुलाओ, मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई भी हूं. वकार यूनुस ने जैसे ही ये बात कही सोशल मीडिया पर उनका बयान तेजी से वायरल हो चला.

 

 

ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं वकार 

 

वकार यूनुस की बात करें तो उनकी शादी पाकिस्तान मूल की ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर से हुई है. जबकि वकार का पूरा परिवार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहता है. इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं. शायद यही कारण है कि वकार ने पाकिस्तान की हार के बाद खुद को आधा ऑस्ट्रेलियाई भी बता डाला.

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल

 

वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (121 रन) और डेविड वॉर्नर (163 रन) की धमाकेदार शतकीय पारी से 50 ओवर में पाकिस्तान के सामने 9 विकेट पर 367 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जबकि पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए और तीन विकेट 8 ओवर में 83 लुटाने के बाद हारिस रऊफ ने भी लिए. इस तरह 368 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना सकी और उसे 62 रनों से वर्ल्ड कप में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट एडम जम्पा ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

163 रनों की पारी से पाकिस्तान को हार का घाव देने के बाद वॉर्नर ने छिड़का नमक, कहा - 'उनकी गेंदबाजी से मैं दुखी'

PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर दिया दोहरा 'जख्म', जीत के बाद इस मामले में भी खदेड़ा