वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर लगातार सुर्खियों में हैं. पहले मोहम्मद रिजवान का नमाज पढ़ना और फिर फिलिस्तीन का समर्थन करना. लेकिन इन सबके बीच अब पाकिस्तान के और भी क्रिकेटर्स इस सूची में जुड़ गए हैं. रिजवान ने जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने अपना शतक गाजा के लोगों के नाम कर दिया था. इसके बाद उन्हें ट्विटर पर काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ा था. लेकिन अब कुछ और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भी ट्वीट कर दिया है.
इन क्रिकेटर्स ने फिलिस्तीन के झंडे को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान, हारिस रऊफ, उसामा मीर और मोहम्मद नवाज ने फिलिस्तीन का झंडा पोस्ट किया है. पाकिस्तान के कुछ फैंस जहां इन क्रिकेटरों को इसके लिए शाबाशी दे रहे हैं. वहीं भारतीय फैंस इन खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि वर्ल्ड कप छोड़कर आप सभी को गाजा चले जाना चाहिए. वहीं एक और फैन ने कहा कि, पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत में वर्ल्ड कप खेलने आए हैं लेकिन ये खेल के अलावा सबकुछ कर रहे हैं. इन्हें सिर्फ टूर्नामेंट पर फोकस करना चाहिए. एक फैन ने तो शादाब खान को फिलिस्तीन और रोहित शर्मा को इजरायल दिखाया है.
विवादों में रिजवान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ लगाए गए अपने शतक और पाकिस्तान टीम की जीत को 'गाजा में पीड़ित भाइयों और बहनों' को समर्पित किया था. इसके बाद इज़राइल ने भी खुलकर रिजवान के इस सोशल मीडिया पोस्ट का खुलकर विरोध किया है, और भारत द्वारा इज़राइल को किए गए समर्थन की सराहना की है. इजराइल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए लिखा कि, "हम भारतीय मित्रों द्वारा इजराइल के लिए दिखाई गई अपनी एकजुटता से खुश हुए हैं. हमें खुशी है कि भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विजयी हुआ, और पाकिस्तान अपनी जीत का श्रेय हमास के आतंकवादियों को नहीं दे सका."
वहीं भारत के खिलाफ जब रिजवान आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो भारतीय दर्शकों ने "जय श्री राम" के नारे लगाकर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की थी. इसके अलावा नीदरलैंड के खिलाफ हुए पहले मैच के दौरान रिजवान नमाज पढ़ते हुए दिखाई दिए थे, जिसकी वजह से उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनित जिंदल ने शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: