आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल को यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईसीसी (ICC) का अथक प्रयास जारी है. 19 नवंबर के दिन की शुरुआत जहां सबसे पहले बेहतरीन एयर शो के साथ होगी. वहीं भारत को साल 2011 में वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सहित तमाम विश्व विजेता कप्तानों को भी बुलावा भेजा गया है. जिसका पूरा प्लान आईसीसी ने अब जारी कर दिया है. इस दौरान जहां सभी विश्व विजेता कप्तान मौजूद रहेंगे. वहीं पाकिस्तान के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इमरान खान लेकिन समारोह में नजर नहीं आएंगे. जिसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है.
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में कप्तानों का होगा सम्मान
आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का प्लान साझा करते हुए बताया कि 20 सेकंड्स की एक रील दिखाई जाएगी. जिसमें पहले वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक जितनी भी ट्रॉफी बनाई गई हैं. उनकी एक झलक फैंस को देखने को मिलेगी. जबकि साल 1975 से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को जीतने वाले सभी कप्तानों एलन बॉर्डर, ओएन मॉर्गन, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, अर्जुन रणतुंगा, रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड को बुलाया गया है. इन सभी कप्तानो को बीसीसीआई अधिकारी 2023 वर्ल्ड कप के एक बेहतरीन ब्लेजर से सम्मानित करेंगे. जबकि कप्तानों की परेड भी होगी. इस ख़ास समारोह में सिर्फ पाकिस्तान को साल 1992 वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान मौजूद नहीं रहेंगे. क्योंकि अपने देश में इन दिनों वह कारागार में बंद हैं.
फैंस का होगा भरपूर मनोरंजन
इन कप्तानों की सेरमनी के अलावा सिंगर प्रीतम मैदान में देवा, देवा, केसरिया, लहरा दो-लहरा दो...जैसे गानों से समां भी बांधेंगे और वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जैसे ही कोई टीम जीतेगी. उसके बाद 1200 ड्रोन के जरिए आसमान में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी तमाम तरह के लाइट्स शो के जरिए दर्शाई जाएगी. जबकि जमकर आतिशबाजी भी होगी. जिससे अहमदाबाद के मैदान में मौजूद करीब एक लाख 30 हजार फैंस को फाइनल मैच के साथ जमकर मनोरंजन देखने को मिलेगा. इसी बीच अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो करोड़ो फैंस इस शाम को कभी भुला नहीं सकेंगे.
ये भी पढ़ें :-
World Cup फाइनल के लिए चुने गए अंपायर्स, धोनी के रन आउट से लेकर कोहली के शतक के लिए Wide गेंद नहीं देने वाले को मिली जगह, जानें कौन है ये शख्स ?
World Cup Final: टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी प्रैक्टिस को आए, रोहित ने की खास ट्रेनिंग, इस खिलाड़ी के अभ्यास ने चौंकाया
IND vs AUS Final: दो लाख का होटल का कमरा, 25 हजार रुपये फ्लाइट टिकट, अहमदाबाद में कीमतें आसमान पर
World Cup फाइनल के लिए ये 'अनलकी' अंपायर भी बना भारत का बड़ा खतरा! पिछली 6 बार इनके मैदान में होने से हारी टीम इंडिया