आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अहमदाबाद के मैदान में 19 नवंबर को होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच फाइनल मुकाबले के लिए अंपायर्स और मैच अधिकारियों के नाम सामने आ गए हैं. इसमें उसी मैदानी अंपायर को शामिल किया गया है. जो साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने भारत के जब महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हुए थे. उस समय भी मैदान में मौजूद था. जबकि वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली जब शतक से तीन रन दूर थे और बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए भारत को दो रन की दरकार थी. इसी दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को कोहली के शतक के लिए जिस मैदानी अंपायर ने वाइड बॉल नहीं दी थी. वहीं अंपायर अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में फिर से अंपायरिंग करता नजर आएगा.
अंपायर्स की लिस्ट आई सामने
दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैदान से अंपायरिंग करने वाला ये शख्स कोई और नहीं बल्कि जाना पहचाना नाम रिचर्ड केटलब्रॉ हैं. जिन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ मैदानी अंपायर के तौरपर चुना गया है. इसके अलावा थर्ड अंपायर की भूमिका जोएल विल्सन और मैच रेफरी की भूमिका एंडी पायक्रॉफ्ट निभाएंगे.
ये भी पढ़ें :-