भारत और बांग्लादेश की टीमें 19 अक्टूबर 2023 को एक दूसरे से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में धांसू मुकाबले की उम्मीद है. टीम इंडिया जहां जीत की हैट्रिक के साथ मैदान पर उतरेगी जबकि बांग्लादेश की टीम तीन में से दो मुकाबले गंवा चुकी है. भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि, कप्तान रोहित शर्मा धांसू फॉर्म में हैं और अब तक तीन मैचों में 217 रन ठोक चुके हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में छाए हुए हैं और 8 विकेट ले चुके हैं.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का दबदबा रहा है. दोनों टीमों ने 35 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 40 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 31 वनडे मैचों में जीत दर्ज की और बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत हासिल हुई, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला.
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान पर जीत के साथ शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. पहले इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने अपना मैच गंवाया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी फिटनेस को लेकर चिंता में हैं और पुणे का मुकाबला खेलेंगे या नहीं. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि, पुणे में कैसा रहेगा मौसम?
पुणे की वेदर रिपोर्ट के अनुसार मैच पर बारिश का बिल्कुल साया नहीं है. ऐसे में फैंस के लिए अच्छी खबर है कि तय समय पर मुकाबले की शुरुआत हो जाएगी. तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. जबकि उमस 41 प्रतिशत होगी. 18 अक्टूबर को बारिश आई थी, ऐसे में मैच के दिन बारिश आने के आसार बेहद कम है.
वेदर.कॉम के अनुसार टॉस के वक्त आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन इसके बाद पूरे मैच में बारिश के बिल्कुल आसार नहीं हैं. मैच तय समय पर ही शुरू होगा.
ये भी पढ़ें :-