World Cup में 27 साल बाद टकराएगी दो टीमें, सालों पुराना हिसाब होगा बराबर!

World Cup में 27 साल बाद टकराएगी दो टीमें, सालों पुराना हिसाब होगा बराबर!
न्‍यूजीलैंड और नेदरलैंड्स के बीच मुकाबला

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड और नेदरलैंड्स के बीच टक्‍कर

न्‍यूजीलैंड का पलड़ा भारी

वर्ल्‍ड कप के इतिहास में 27 साल बाद 2 टीमें टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. न्‍यूजीलैंड और नेदरलैंड्स के बीच सोमवार को वर्ल्‍ड कप का छठा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों लंबे समय बाद वर्ल्‍ड कप में टकराएगी. नियमित कप्‍तान केन विलियमसन के बिना भी न्‍यूजीलैंड पूरी तरह से तैयार है. दरअसल चोट से जूझ रहे विलियमसन फिट तो हो गए हैं, मगर उन्‍हें थोड़ा वक्‍त और चाहिए. ऐसे में वो इंग्‍लैंड के बाद अब नेदरलैंड्स के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे. 

विलियमसन की गैरमौजूदगी में भी कीवी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड को 9 विकेट से हराया था. अब वो दूसरी जीत की तलाश में नेदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच अभी तक महज 4 वनडे मैच ही खेले गए हैं और चारों मुकाबले न्‍यूजीलैंड ने जीते. वहीं न्‍यूजीलैंड वनडे वर्ल्‍ड कप के इतिहास में दूसरी बार नेदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले 1996 के वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमें टकाराई थी.

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

पाकिस्‍तान को दी कड़ी टक्‍कर

 

डच टीम की शुरुआत टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं हुई.  पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 81 रन से हार का सामना करना पड़ा था, मगर नेदरलैंड्स ने कड़ी टक्‍कर जरूर दी. वैसे डच टीम ने पावरप्ले में पाकिस्तान के तीन विकेट चटका दिये थे. उनके सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे ने फिफ्टी लगाई थी.

 

ये भी पढ़ें:

 

10 चौके, 13 छक्‍के, ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने 29 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त

Ind vs AUS, World Cup: भारत के सामने घुटनों पर आया ऑस्‍ट्रेलिया, 199 रन पर कमिंस के धुरंधर ढेर

World Cup 2023: कप्‍तान विलियमसन दूसरे मैच से भी बाहर, नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर