WC 2023: सेमीफाइनल में अभी भी पहुंच सकता है पाकिस्तान, मुश्किल मैचों के बावजूद ऐसी लग सकती है टीम की डूबती नैया पार

WC 2023: सेमीफाइनल में अभी भी पहुंच सकता है पाकिस्तान, मुश्किल मैचों के बावजूद ऐसी लग सकती है टीम की डूबती नैया पार
पाकिस्तान की राह मुश्किल

Story Highlights:

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली हैटीम को अब तक 2 मुकाबलों में हार मिल चुकी हैपाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम ने दूसरा मैच गंवा दिया है. बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच टक्कर में 600 से ज्यादा रन बने. कंगारुओं को मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अब पाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के बराबर पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जीत बेहद जरूरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवा दिया था.

दूसरी तरफ मेन इन ग्रीन के लिए ये टूर्नामेंट बेहद मुश्किल होता जा रहा है. नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीत के बावजूद टीम का सेमीफाइनल का रास्ता बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. लेकिन इस बीच एक रास्ता है जिसकी मदद से पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान?


पाकिस्तान को मिली दो हार ने टीम का खेल खराब कर दिया है. पाकिस्तान के कुल 4 मैचों में 4 पाइटंस हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के भी इतने ही पाइंट्स हैं. जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से पाकिस्तान आगे है.  पाकिस्तान की सबसे बड़ी दिक्कत टीम का नेट रन रेट है जो -0.456 है.

 

पाकिस्तान को अब अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम से मुकाबला खेलना है. पाकिस्तान के लिए रास्ता बेहद कठीन है क्योंकि सभी टीमें बेहद मजबूत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का मुकाबला मुश्किल हो सकता है. लेकिन बाकी टीमों के खिलाफ टीम अगर अच्छा खेल दिखाए तो टीम को जीत नसीब हो सकती है.

 

ये भी पढ़ें :- 

163 रनों की पारी से पाकिस्तान को हार का घाव देने के बाद वॉर्नर ने छिड़का नमक, कहा - 'उनकी गेंदबाजी से मैं दुखी'

PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर दिया दोहरा 'जख्म', जीत के बाद इस मामले में भी खदेड़ा