World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, बीच टूर्नामेंट में स्टार ऑलराउंडर लौटा घर, इंग्लैंड मुकाबले से भी हुआ बाहर

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, बीच टूर्नामेंट में स्टार ऑलराउंडर लौटा घर, इंग्लैंड मुकाबले से भी हुआ बाहर
मिचेल मार्श बाहर

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्टार ऑलराउंडर बाहर हो चुका हैमिचेल मार्श वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैंग्लेन मैक्सवेल भी चोटिल हैं और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो चुके हैं

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से वापस अपने देश लौट चुके हैं. और ऐसे में वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं. मार्श पर्थ के लिए रवाना हो गए हैं और शनिवार को अहमदाबाद में इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ये दूसरा झटका है क्योंकि सोमवार को गोल्फ डे के दौरान चोट लगने के बाद ग्लेन मैक्सवेल पहले ही इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों खिलाड़ियों को लेकर इसकी पुष्टि कर चुकी है.

कब लौटेंगे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं

 

बयान में कहा गया कि, "ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श व्यक्तिगत कारणों से कल देर रात आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से वापस घर लौट चुके हैं." "टीम में उनकी कब वापसी होगी फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में फिलहाल उनकी वापसी पर और कुछ नहीं कहा जा सकता."

बता दें कि, मार्कस स्टोइनिस के पिंडली की छोटी की समस्या से उबरने के बाद टीम में उनकी वापसी की संभावना है. इस चोट के चलते ये ऑलराउंडर नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो मैचों से बाहर है. ऐसे में कैमरन ग्रीन की वापसी तय है और मार्नस लाबुशेन मिडिल ऑर्डर में ही रहेंगे. इंग्लैंड के साथ मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास केवल 13 फिट खिलाड़ी होंगे, इसमें सीन एबॉट और एलेक्स कैरी टीम में उपलब्ध खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.

 

बता दें कि, मार्श का टीम में न रहने का मतलब यह होगा कि स्टीव स्मिथ नंबर 3 पर अपनी पसंदीदा जगह पर खेल पाएंगे. लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया के कॉम्बिनेशन के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि उसके दो सबसे विस्फोटक और विध्वंसक खिलाड़ी मार्श और मैक्सवेल इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. टीम की फॉर्म वापसी हो चुकी है और टीम का पूरा ध्यान सेमीफाइनल में एंट्री पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 के पहले दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद उनकी टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करके दमदार वापसी की है. अब ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बचे हुए तीन मैचों में से दो मैचों में कम से कम जीत दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें :- 

'मेरा करियर ख़त्म होने वाला है', World Cup में चौथा शतक जड़ने के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने ये क्या कह डाला?

IND vs SL : मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने किस बात से उड़ाई सबकी नींद, कहा - मैं अपने बच्चों को बिना डर...

बड़ी खबर : हार्दिक पंड्या की इंजरी पर श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने दी अपडेट, जानें कब होगी वापसी?