World Cup 2023 के बाद संन्यास लेने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने ठोका शतक, बैटिंग से फैंस हुए गदगद, कहा - 'अब रिटायर मत होना'

World Cup 2023 के बाद संन्यास लेने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने ठोका शतक, बैटिंग से फैंस हुए गदगद, कहा - 'अब रिटायर मत होना'
क्विंटन डि कॉक

Highlights:

साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ ठोका शतकसाउथ अफ्रीका ने 428 रनों का बनाया रिकॉर्ड टोटल

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले जाने वाले मैच में फैंस को जमकर चौके-छक्के देखने को मिले. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास का ऐलान करने वाले साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने बल्ले से तबाही मचा डाली. डी कॉक ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को खदेड़ा और 83 गेंदों में अपने करियर का वर्ल्ड कप में पहला शतक ठोक डाला. जबकि उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले रासी वान डर डुसें (Rassie van der Dussen) ने सेंचुरी और अंत में एडन मार्करम (Aiden Markram) ने 49 गेंदों में वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ा डाला. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए दिल्ली के मैदान में  428 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

 

क्विंटन डी कॉक ने डिविलियर्स को पछाड़ा


टॉस हारकर बैटिंग करने आए साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और टेम्बा बावुमा की शुरुआत सही नहीं रही. दोनों के बीच 10 रनों की साझेदारी हुई थी, तभी 5 गेंदों में दो चौके से आठ रन बनाकर बावुमा चलते बने. इसके बाद रासी वान डर डुसें और डी कॉक के बीच दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की विशाल साझेदारी हुई. जिस दौरान डी कॉक ने 83 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के से शतक पूरा किया. जबकि उसके बाद अगली ही गेंद पर उन्हें पथिराना ने चलता कर डाला. हालांकि आउट होने तक डी कॉक ने एक ख़ास मामले में एबी डिविलियर्स को पछाड़ डाला. डी कॉक ने वर्ल्ड कप में जहां पहला शतक ठोका. वहीं वनडे क्रिकेट में ये उनके करियर का 18वां शतक था. अब साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 18 शतक पूरे करने के मामले में वह डिविलियर्स से आगे आ गए हैं.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

वनडे में सबसे कम पारियों में 18 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज:- 


97- बाबर आजम
102 - हाशिम अमला
115 - डेविड वार्नर
119-विराट कोहली
146 - क्विंटन डी कॉक
159 - एबी डिविलियर्स

 

डी कॉक पर बरसा फैंस का प्यार


डी कॉक जैसे ही आउट होकर पवेलियन गए. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करने लगे और अपने करियर का आखिरी वर्ल्ड कप खेलने वाले 30 साल के इस खिलाड़ी के लिए एक फैन ने लिखा कि प्लीज रिटायर मत होना.

 

 

साउथ अफ्रीका ने बनाए रिकॉर्ड 428 रन 


डी कॉक के बाद रासी का बल्ला चला और उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके व दो छक्के से 108 रनों की पारी खेल डाली. जबकि अंत में एडन मार्करम की मार से श्रीलंका बेहाल हो गया. मार्करम ने 49 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका. जबकि 54 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के से 106 रन बनाकर वह चलते बने. जिससे साउथ अफ्रीका की टीम ने दिल्ली के मैदान और वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला. साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका के सामने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 428 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला एशियन गेम्स गोल्ड, बिना मैच जीते भी इस वजह से हासिल हुआ सोने का तमगा
World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट