आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर उसके खिताब जीतने का सपना तोड़ डाला. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 240 रन बनाए थे. जबकि इसके जवाब में ट्रेविस हेड की 137 रनों की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 6 विकेट से जीत दर्ज करके भारत के साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी को हासिल करने का इंतजार और बढ़ा डाला. हालांकि अब वर्ल्ड कप समाप्त हो चुका है तो चलिए जानते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 में किस गेंदबाज से सबसे अधिक चटकाए.
मोहम्मद शमी
वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए चौथे मैच से अपने अभियान की शुरुआत करने वाले मोहमद शमी ने गेंदबाजी से कहर बरपा डाला. शमी ने धमर्शाला के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए. इसके बाद वह रुके नहीं और सात मैचों में सबसे अधिक 24 विकेट चटकाने के साथ वर्ल्ड कप के नंबर वन गेंदबाज रहे. शमी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 रन देकर सात विकेट चटकाए और वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में सबसे बेहतरीन स्पेल डालने वाले शमी दुनिया के इकलौते गेंदबाज बने.
एडम जंपा
ऑस्ट्रेलिया के 31 साल के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जंपा का अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा. एडम जंपा वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में 23 विकेट चटकाने के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
दिलशान मदुशंका
वर्ल्ड कप 2023 के सफर में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन भले ही कुछ ख़ास नहीं रहा. लेकिन श्रीलंका के बायें हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 9 मैचों में 21 विकेट चटकाए और सभी दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. जिससे मदुशंका इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया की गेंदबाजी के मुखिया जसप्रीत बुमराह ने भी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. बुमराह जरूर अधिक विकेट नहीं ले सके लेकिन उनकी इकॉनमी गेंदबाजी से बाकी गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ. बुमराह ने भारत के लिए 11 मैचों में 21 विकेट चटकाए और वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे.
गेराल्ड कोएट्जी
साउथ अफ्रीका के धाकड़ युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने भी आठ मैचों में सेमीफाइनल तक जाने वाली अपनी टीम के लये कुल 20 विकेट चटकाए और इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-
World Cup Final में बुमराह की गेंद पर OUT होते ही मिचेल मार्श ने भारतीय खिलाड़ी को मारी आंख, फैंस ने IPL से जोड़ा कनेक्शन, VIDEO
World Cup Final में विराट कोहली का दिखा रौद्र रूप! लाबुशेन के मैदान में आते ही गुस्से से घूरते चले गए और खूब सुनाया, Video ने लगाई आग!