World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में अगर चला विराट का बल्ला तो इन 7 बड़े रिकॉर्ड्स पर हो जाएगा कोहली का नाम

World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में अगर चला विराट का बल्ला तो इन 7 बड़े रिकॉर्ड्स पर हो जाएगा कोहली का नाम
पूर्व कप्तान विराट कोहली

Highlights:

फाइनल में विराट कोहली पर होंगी सभी की नजरें

गोल्डन बैट की रेस में सबसे आगे हैं विराट

विराट हर मैच में बना रहे हैं रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) का फाइनल बस कुछ ही समय के भीतर शुरू होने वाला है. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम ये मुकाबला होगा. 1.32 लाख फैंस इस स्टेडियम के भीतर मौजूद रहेंगे. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया को मात देकर वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा करने वाले तीसरे कप्तान बनना चाहेंगे. रविवार का मुकाबला साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की तरह है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की ही टक्कर हुई थी और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. वहीं पिछले वर्ल्ड कप यानी की साल 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार मिली थी.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज धांसू फॉर्म में हैं. 711 रन के साथ विराट कोहली गोल्ड बैट की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं 23 विकेट के साथ मोहम्मद शमी गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा बाकी के खिलाड़ियों का भी जवाब नहीं और हर कोई कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में फाइनल में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने नाम 7 बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं.

इन 7 रिकॉर्ड्स पर होगा विराट का नाम?

 

वनडे विश्व कप 2023 के 10 मैचों में विराट कोहली के नाम 711 रन हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कम से कम 89 रन बनाते हैं, तो वह टूर्नामेंट के इतिहास में एक ही एडिशन में 800+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

 

विराट ने विश्व कप 2023 के 10 मैचों में तीन शतक लगाए हैं. यदि वह फाइनल में शतक बनाते हैं, तो वह कुमार संगकारा (2015), रोहित शर्मा (2019) और क्विंटन डी कॉक (2023) के बाद वनडे विश्व कप के एक एडिशन में चार या अधिक शतक बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे.

 

फाइनल में एक और शतक कोहली को वनडे विश्व कप के फाइनल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने में मदद करेगा. फिलहाल, विश्व कप फाइनल में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम पर है, जिन्होंने 2011 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन बनाए थे.

 

अगर कोहली रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह वनडे विश्व कप में तेंदुलकर के छह शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

 

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक बनाया और फाइनल में शतक लगाकर वह राहुल द्रविड़ (1999), रोहित शर्मा (2019) और श्रेयस अय्यर (2023) के बाद लगातार शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे.

 

अगर भारत रविवार को विश्व कप जीतता है, तो विराट और रविचंद्रन अश्विन दो वनडे विश्व कप खिताब जीतने वाले एकमात्र दो भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टक्कर यहां देखें बिल्कुल फ्री, जानिए कब, कहां, कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

IND vs AUS: अहमदाबाद के स्टेडियम में 3 बार हुई है भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, आंकड़े देखें तो आर-पार की होगी ये लड़ाई

IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल की प्लेइंग XI में इस एक बदलाव की हो रही मांग, क्या टीम इंडिया खेलेगी ये दांव