जका अशरफ को मिला जीवनदान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इतने महीनों तक बढ़ाया चेयरमैन का कार्यकाल

जका अशरफ को मिला जीवनदान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इतने महीनों तक बढ़ाया चेयरमैन का कार्यकाल
जका अशरफ का कार्यकाल बढ़ा

Highlights:

पीसीबी के चेयरमैन के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया हैपाकिस्तान के प्रधानंत्री ने ये फैसला लिया हैपाकिस्तान की जीत के बाद पीसीबी ने राहत की सांस ली

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी खबर है. पीसीबी ने ऐलान किया है कि उनके चेयरमैन जका अशरफ के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर की बदौलत हुआ है. फैसले का ऐलान पीसीबी ने प्रेस रिलीज के जरिए किया. प्रेस रिलीज में कहा गया था कि, पाकिस्तान के प्रधानंत्री ने पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ा दी है. जका अशरफ फिलहाल 10 मेंबर वाली मैनेजमेंट कमिटी को हेड कर रहे हैं.

 

बता दें कि जका अशरफ ने पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी की जिम्मेदारी जुलाई 2023 में संभाली थी. कमिटी को 4 महीन के लिए बनाया गया था और इसकी आखिरी तारीख 5 नवंबर 2023 थी. लेकिन अब प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद कमिटी के कार्यकाल को 3 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है.

 

पीसीबी खिलाड़ियों पर मेहरबान


बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट फिलहाल मुश्किलों से गुजर रहा है. टीम के कप्तान, पीसीबी और सेलेक्टर्स पर कई सवाल उठ चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. ऐसे में ये वर्ल्ड कप पीसीबी और मैनेजमेंट के लिए बेहद अहम है. पाकिस्तान की टीम ने जैसे ही न्यूजीलैंड को मात दी टीम के साथ मैनेजमेंट ने भी राहत की सांस ली. फखर जमां के प्रदर्शन से खुश होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. पीसीबी मीडिया ने एक्स पर कहा कि, पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन जाका अशरफ ने फखर जमां के साथ फोन पर बात की. जाका अशरफ ने जमां के 126 रन की खूब तारीफ की. अशरफ ने जमां के धांसू प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की. इसपर जमां ने आगे कहा कि, वो आगे के मैचों में भी ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे.

 

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. रचिन रवींद्र के शतक और कप्तान केन विलियमसन के 79 गेंद पर 95 रन की बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की तरफ से जमां ने शानदार  बल्लेबाजी की और सिर्फ 63 गेंद पर ही शतक जड़ दिया. कीवी गेंदबाज यानी की ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. जमां का शतक पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक है.

 

पाकिस्तान की टीम ने 25.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के चलते मैच को आगे नहीं ले जाया जा सका और डीएलएस के चलते टीम पाकिस्तान को 21 रन से विजेता घोषित कर दिया गया. इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में अभी भी जिंदा है. बता दें कि, पाकिस्तान की टीम ने अब 7 मैचों में 3 जीत हासिल कर ली है और 4 मैचों में टीम को हार मिली है. 

 

ये भी पढ़ें:

विराट का 35वां जन्मदिन होगा खास! CAB देगा सोने का तोहफा, 70,000 फैंस को मिलेगी ये खास चीज

CWC 2023: फखर जमां ने बचाई पाकिस्तान की लाज तो PCB हुआ मेहरबान, इनाम के रूप में जाका अशरफ देंगे इतने लाख रुपए