10 साल पहले India ने ICC Champions Trophy 2013 जीतकर एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम करी थी. यह ICC की आखिरी Champions Trophy भी थी. इस जीत के साथ MS Dhoni ने तीन अलग ICC trophies अपने नाम करी थी और पहले कप्तान भी बने थे जिन्होंने ऐसा किया था. बारिश की वजह से यह मैच सिर्फ 20 ओवर का ही था जिसे भारत ने 5 रनो से जीता था. Virat Kohli और Ravindra Jadeja की शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से भारत ने 129 रन बनाये थे. गेंदबाज़ी में Ishant Sharma, Jadeja और Ravichandran Ashwin सबने 2 विकटे ली थी.
SANA SPECIAL: Dhoni की कप्तानी के आगे गच्चा खा गए थे ENG के बल्लेबाज, Kohli-Jadeja बने जीत के हीरो
10 साल पहले India ने ICC Champions Trophy 2013 जीतकर एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम करी थी. यह ICC की आखिरी Champions Trophy भी थी. इस जीत के साथ MS Dhoni ने तीन अलग ICC trophies अपने नाम करी थी और पहले कप्तान भी बने थे जिन्होंने ऐसा किया था. बारिश की वजह से यह मैच सिर्फ 20 ओवर का ही था जिसे भारत ने 5 रनो से जीता था. Virat Kohli और Ravindra Jadeja की शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से भारत ने 129 रन बनाये थे. गेंदबाज़ी में Ishant Sharma, Jadeja और Ravichandran Ashwin सबने 2 विकटे ली थी.

SportsTak
अपडेट: