WC 2023, Qualifier : CSK के धुरंधर की फिरकी में फंसा नेदरलैंड, श्रीलंका ने 128 रन से दर्ज की बड़ी जीत

WC 2023, Qualifier : CSK के धुरंधर की फिरकी में फंसा नेदरलैंड, श्रीलंका ने 128 रन से दर्ज की बड़ी जीत

आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाई चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले धाकड़ स्पिनर महीश तीक्षणा ने अपनी फिरकी से बवाल काट डाला. तीक्षणा ने जिम्बाब्वे में खेले जाने वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मैच में अपनी फिरकी गेंदबाजी से नेदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट झटके. जिसके चलते 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली नेदरलैंड की टीम 105 रनों पर सिमट गई और उसे 128 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह श्रीलंका ने सुपर सिक्स के 5 मैच में 5 जीत दर्ज करके क्वालीफायर का अंत किया. जिससे श्रीलंका ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर डाला था.

 

श्रीलंका ने बनाए 233 रन 


हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर नेदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में श्रीलंका की तरफ से सहान अरचिगे ने सबसे अधिक 71 गेंदों पर चार चौके से 57 रनों की पारी खेली. जबकि कुसल मेंडिस ने भी 52 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के से 43 रन बनाए. जिससे श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 47.5 ओवरों में 233 रन बनाए.

 

105 रनों पर सिमटी नेदरलैंड 


234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेदरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 41 रन के स्कोर तक ही 5 विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद लोगान वान बीक (20 रन नाबाद) ने जरूर पारी संभालने की कोशिश की मगर दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. इसका आलम यह रहा कि नेदरलैंड की टीम महज 105 रनों पर ही ढेर हो गई और उसे 128 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट स्पिनर महीश तीक्षणा ने चटकाए जबकि तीन विकेट दिलशान मधुशंका ने भी लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'मैंने बाबर आजम का क्या बिगाड़ा है...', शाहिद अफरीदी को जवाब देते हुए आमिर ने क्यों कहा ऐसा ?

WI सीरीज से पहले विराट कोहली का धांसू वर्कआउट, कहा- हर दिन होना चाहिए...8 साल, शेयर की फोटो