हार्दिक पंड्या ने भारत को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में वो टीम इंडिया की जीत के असली हीरो रहे. पंड्या ने अपनी गेंदबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद पंड्या की आंखों से आंसू निकल पड़े. वो काफी इमोशनल हो गए. इसके बाद उन्होंने पूरे जोश के साथ इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया.
मुंबई में चैंपियंस की विक्ट्री परेड में भी वो आगे रहे. उन्होंने ओपन बस में फैंस के साथ इस जीत का जश्न मनाया. इसके बाद उन्होंने सपोर्ट के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फैंस का शुक्रिया अदा किया और फिर वंदे मातरम गाकर फैंस का जोश बढ़ा दिया, मगर जब टीम पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाकर वंदे मातरम गा रही थी, उस दौरान पंड्या के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो काफी शर्मनाक था.
फैन ने पंड्या पर फेंकी शर्ट
पंड्या पूरी टीम और हजारों फैंस के साथ मिलकर जब जीत का जश्न मना रहे थे. वंदे मातरम गा रहे थे, उस वक्त किसी ने उन पर अपनी शर्ट फेंक दी. सेलिब्रेशन के बीच फैन की इस हरकत पर पंड्या एकदम से चौंक गए, मगर इसके बावजूद उन्होंने अपने सेलिब्रेशन को नहीं रोका और इसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया, मगर सोशल मीडिया पर चैंपियन के साथ फैन की इस हरकत की जमकर आलोचना हो रही है और ऐसा करने वाले को खोजने की मांग होने लगी.
फाइनल में पंड्या का प्रदर्शन
29 जून को बारबाडोस में खेले गए फाइनल में पंड्या ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे. उन्होंने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर का शिकार करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी. क्लोसन को उन्होंने 52 रन और मिलर को 27 रन पर पवेलियन भेजकर टीम की मुकाबले में वापसी करा दी थी.
ये भी पढ़ें
'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video
Video: टीम इंडिया वानखेडे स्टेडियम में पहुंचते ही डांस में डूबी, क्या रोहित शर्मा, क्या विराट कोहली, क्या सूर्या, सब झूम उठे