Video: टीम इंडिया वानखेडे स्टेडियम में पहुंचते ही डांस में डूबी, क्या रोहित शर्मा, क्या विराट कोहली, क्या सूर्या, सब झूम उठे
Advertisement
Advertisement
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 4 जुलाई को भारत पहुंची.
भारतीय टीम ने मुंबई में विक्ट्री परेड की जिसमें फैंस का सैलाब उमड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार विक्ट्री परेड के बाद मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पहुंचे. यहां पर खिलाड़ी जैसे ही बस से उतरकर स्टेडियम में दाखिल हुए वैसे ही वे नाचने लगे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल ने खूब डांस किया. सारे खिलाड़ी नाचते हुए स्टेडियम के अंदर पहुंचे और फिर दर्शकों की ओर देखते हुए पूरे जोश में थिरकने लगे. इस दौरान रोहित ने झूमते-गाते भारतीय खिलाड़ियों का नेतृत्व किया और माहौल बना दिया.
भारतीय खिलाड़ी करीब दो घंटे लंबी विक्ट्री परेड के बाद वानखेडे स्टेडियम पहुंचे. विक्ट्री परेड नरीमन पॉइंट से शुरू हुई और इस दौरान सड़क पर लाखों फैंस मौजूद थे. इससे भारतीय खिलाड़ियों को लेकर जा रही ओपन बस रेंगते हुए स्टेडियम पहुंची. इस दौरान पूरे रास्ते भारतीय खिलाड़ी झूमते हुए दिखे. ट्रॉफी के साथ उन्होंने कई तरह के सेलिब्रेशन किए. उन्होंने कई सेल्फी ली. इस दौरान फैंस भी पूरे जोश में थे. कई लोग तो पेड़ों पर चढ़ गए और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ फोटो लेने के लिए जान जोखिम में डाल दी.
चक दे इंडिया पर झूमी टीम इंडिया
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ी जब वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे तब चक दे इंडिया जोरों से गूंज रहा था. साथ ही मुंबई के पारंपरिक ढोल-ताशे बज रहे थे. इनकी धुन इतनी ज्यादा सम्मोहक थी कि टीम इंडिया खुद को नाचने से नहीं रोक सकी. एंट्री के साथ ही खिलाड़ी नाचने लगे और फिर अगले कुछ मिनटों तक वे बिना रुके नाचते रहे. सभी खिलाड़ियों ने मिलकर भांगड़ा किया. यह देखकर स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस का दिन बन गया. डीजे ने फिर कई तरह के डांस नंबर्स बजाए और इनकी धुनों पर सब थिरकते रहे.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने मुंबई एयरपोर्ट पर दोस्ती की नई इबारत लिख दी? हार्दिक पंड्या जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथ में कंधे पर रखकर चले...
Video: टीम इंडिया के विक्ट्री जुलूस में फैन ने जान जोखिम में डाली, पेड़ पर चढ़कर खिलाड़ियों के पास पहुंचा फिर किया यह काम
Advertisement