AUS vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. टूर्नामेंट के 48वें मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दे दी. एकतरफा माने जा रहे मुकाबले को जीतकर अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर डाला. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 148 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर सिमट गई. इस जीत के हीरो रहे अफगान गेंदबाज गुलबदीन नईब. प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के बाद गुलबदीन नईब ने बाकी टीमों को यह कहते हुए चुनौती दी है कि अभी तो उनका सफर शुरू हुआ है.
अब शुरू हुआ अफगानिस्तान का सफर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की हार सबसे बड़े उलटफेर में से एक है. अफगानिस्तान के 148 रनों के जवाब में कंगारू टीम महज 127 रन पर सिमट गई. इस मैच के हीरो रहे गुलबदीन नईब. 4 ओवर की गेंदबाजी में नईब ने 20 रन देकर 4 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.00 की थी. प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड पाने के बाद नईब ने कहा कि उनकी टीम को इस जीत का इंतजार लंबे वक्त से था. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का सफर अब शुरू हुआ है. नईब ने कहा,
ये भी पढ़ें-