T20 World Cup 2024 :'अपनी जगह बचाने के लिए बलि का बकरा खोजने से कुछ नहीं होगा', पाकिस्तान के बाहर होने पर बाबर आजम की टीम भड़के रमीज राजा

T20 World Cup 2024 :'अपनी जगह बचाने के लिए बलि का बकरा खोजने से कुछ नहीं होगा', पाकिस्तान के बाहर होने पर बाबर आजम की टीम भड़के रमीज राजा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, Pakistan : पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 16 जून को आखिरी मैच

T20 World Cup 2024, Pakistan : पाकिस्तान टीम को रमीज राजा ने अब जमकर सुनाया

T20 World Cup 2024, Pakistan : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में ही दो मैच में हार और फिर बारिश के चलते बाहर हो गई. पाकिस्तान ने कनाडा के सामने तीसरे मैच में जीत दर्ज की लेकिन अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच जैसे ही बारिश के चलते धुला. उसके बाद पाकिस्तान के लिए सुपर-आठ में जाने के रास्ते बंद हो गए. अब पाकिस्तान की टीम को जहां आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को आखिरी मैच खेलना है. वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चैयरमैन रह चुके रमीज राजा ने बड़ा बयान दे डाला.

रमीज राजा ने क्या कहा ?


पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन पर रमीज राजा ने वीडियो में कहा,

देखिये इस टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के लिए एक तबाही के साथ हुई थी और उसी तबाही के साथ पाकिस्तान का अंत हो गया.अगर आप बाकी टीमों पर निर्भर हैं या मौसम पर भरोसा कर रहे हैं तो टीम कभी भी फाइनल या कम से कम टूर्नामेंट के अगले स्टेज में नहीं जा सकेगी. क्रिकेट के कुछ बुनियादी सिद्धांत हैं जिनका आपको पालन करना ज़रूरी है और ये कभी नहीं बदलने वाले हैं.

 

 

मेरे ख्याल से इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सिर्फ नसीम शाह की प्रदर्शन कर सके. वह हार्ड हिटिंग लेंथ के शानदार गेंदबाज हैं और भारत के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा भी पेश किया. सिर्फ नसीम शाह की परफॉर्म कर सका और बाकी खिलाड़ी बस ठीक थे. कुछ खिलाड़ी तो बिल्कुल हारे हुए और मृत नजर आए. आप उन खिलाड़ियों को बदल नहीं सके क्योंकि आपके पास रिप्लेसमेंट नहीं था.

 


बलि के बकरों को खोजना बंद करे

 

रमीज राजा ने अंत में हकीकत बताते हुए कहा,

 

जब तक आप योग्यता और क्रिकेट की समझ के आधार पर निर्णय नहीं लेंगे, तब तक यह टीम फिर से उभर नहीं सकती. अपनी जगह बचाने के लिए बलि के बकरों की तलाश करना मेरे ख्याल से क्रिकेट चलाने का तरीका हो ही नहीं सकता है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान की टीम क्या साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप से भी हो जाएगी बाहर? अमेरिका में बुरी हार से जानें बाबर आजम की टीम का भविष्य

T20 World Cup 2024 : 'विराट कोहली नहीं तो रोहित शर्मा छोड़े ओपनिंग', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सुपर-आठ के लिए टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

T20 World Cup: इंग्लैंड 2 मैच जीतकर भी सुपर-8 में B1 और टॉप करने वाला ऑस्ट्रेलिया B2 कैसे, जानिए क्या था फॉर्मूला