अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धारदार गेंदबाजी की. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया. उनके आगे विरोधी टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे थे. बात चाहे पावर-प्ले में स्विंग से छकाने की हो या फिर डेथ ओवर में डंडे उड़ाने की. उन्होंने सटीक लाइन लेंथ और दमदार यॉर्कर के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. भारतीय टीम की खिताबी जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है. लेकिन इस खिताबी जीत के बीच उनका एक रिकॉर्ड गायब हो गया था. अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने अपने चार ओवर में 20 रन देकर 2 बल्लेबाजों को चलता किया. इनमें क्विंटन डिकॉक और एडन माक्ररम जैसे बड़े नाम शामिल हैं. अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में टोटल 17 विकेट चटकाए. वह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके साथ-साथ अफगानिस्तान के फजहलहक फारूकी ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 17 विकेट हासिल किए हैं.
फजलहक फारूकी- 17 विकेट, 2024
अर्शदीप सिंह- 17 विकेट, 2024
वानिंदु हसरंगा- 16 विकेट, 2021
अजंता मेंडिस- 15 विकेट, 2012
एनरिक नॉर्खिया- 15 विकेट, 2024
जसप्रीत बुमराह- 15 विकेट, 2024
बता दें कि अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 17 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनके बाद इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने 15 विकेट अपने नाम किए थे. फाइनल मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विराट कोहली (76 रन), अक्षर पटेल (47 रन) और शिवम दुबे (27 रन) की पारी के दमपर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 का टारगेट रखा था. जवाब में अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने इस मैच को 7 रन से जीतकर टी20 का खिताब अपने नाम किया. यह टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में उसका दूसरा आईसीसी खिताब था.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...