AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ छह कैच छोड़कर बढ़ाई इंग्‍लैंड की धड़कनें, पाकिस्‍तान का अनचाहा टी20 वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड भी तोड़ा

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ छह कैच छोड़कर बढ़ाई इंग्‍लैंड की धड़कनें, पाकिस्‍तान का अनचाहा टी20 वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड भी तोड़ा
ऑस्‍ट्रेलिया की खराब फील्डिंग

Story Highlights:

AUS vs SCOT: स्‍कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया की खराब फील्डिंग

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ छह कैच छोड़े

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 35वें मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया और स्‍कॉटलैंड की टीम आमने सामने हुई. ये मुकाबला जितना स्‍कॉटलैंड के लिए अहम था, उतना ही इंग्‍लैंड के लिए भी था. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पहले ही सुपर 8 में पहुंच गई है. ऐसे में ग्रुप बी से अगले दौर में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला ऑस्‍ट्रेलिया और स्‍कॉटलैंड के मैच से होना था, क्‍योंकि स्‍कॉटलैंड और इंग्‍लैंड दोनों ही सुपर 8 की रेस में थी. स्‍कॉटलैंड जीत के साथ सुपर 8 में पहुंच सकती है तो इंग्‍लैंड के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की जीत जरूरी थी और हुआ भी वहीं, जो इंग्लैंड की टीम चाहती थी. ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराकर स्‍कॉटलैंड को बाहर कर दिया. स्‍कॉटलैंड के बाहर होने से इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री हो गई. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मुकाबले में एक समय ग्‍लैंड की धड़कन जरूर बढ़ा दी थी.

पहले बैटिंग करते हुए स्‍कॉटलैंड ने पांच विकेट पर 180 रन बना दिए. स्‍कॉटलैंड की इस पारी ने इंग्‍लैंड को जरूर टेंशन दे दी थी. ऑस्‍ट्रेलिया ने छह कैच छोड़कर इंग्‍लैंड की सांसों का लगभग थाम दिया था. इस दौरान ऑस्‍ट्रे्लिया ने पाकिस्‍तान का अनचाहा टी20 वर्ल्‍ड कप का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप में किसी एक मैच में सबसे ज्‍यादा कैच छोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के नाम था. पाकिस्‍तान ने 2009 और 2010 एडिशन में इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच कैच छोड़े थे.

ऑस्‍ट्रेलिया ने कब-कब छोड़े कैच 

 


15वें ओवर में अटैक पर मैक्‍सवेल फिर आए. बैरिंगटन ने एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर कट शॉट खेला, मार्श ने फिर कैच छोड़ दिया. अगली गेंद पर क्रॉस ने स्‍वीप शॉट की कोशिश की, मगर गेंद उनके ग्‍लव्‍स पर लगी. इस बार मैथ्‍यू वेड ने उनका कैच छोड़ा. 

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत