पाकिस्तान की हार पर रोने लगा नन्हा फैन तो बाबर आजम ने ऐसे जीता दिल, बुमराह की पत्नी को बताया पूरा किस्सा, Video हुआ वायरल

पाकिस्तान की हार पर रोने लगा नन्हा फैन तो बाबर आजम ने ऐसे जीता दिल, बुमराह की पत्नी को बताया पूरा किस्सा, Video हुआ वायरल
नन्हें फैन के साथ बाबर आजम और दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन

Highlights:

PAK vs CAN, Babar Azam : पाकिस्तान ने कनाडा को हराकर जीता पहला मैच

PAK vs CAN, Babar Azam : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नन्हें फैन का जीता दिल

PAK vs CAN : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को आखिरकार दो हार के बाद जीत का स्वाद मिल ही गया. अमेरिका और भारत से हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने कनाडा को हराकर सुपर-आठ में जाने का दावा बरकरार रखा है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम जैसे ही कनाडा को न्यूयॉर्क के मैदान में हराया, इस मैच से पहले एक नन्हा फैन रोने लगा तो बाबर आजम ने उसे शांत कराया और फिर इसके बाद जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, जो कि आईसीसी के लिए स्पोर्ट्स प्रेजेंटर का कर रही हैं. उन्हें इंटरव्यू के दौरान पूरा मामला बताया.

 

नन्हें फैन से मिले बाबर आजम 

 

कनाडा के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने नन्हें फैन को गले लगे लगाया जबकि इससे पहले अपने बैटिंग ग्लव्स भी उसे गिफ्ट में दिए थे. इस पर बाबर आजम ने कहा,

 

ये नन्हा फैन भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए भी आया था. उस दिन ये फैन जमकर रोया था क्योंकि मेरी मुलाकात नहीं हो सकी थी. नेशनल एंथम के बाद ये फैन फिर से मेरे पास आया और रोने लगा. वह रोते हुए कह रहा था कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. अब वह मुझसे मिलने के बाद काफी खुश है. ये चीजें हमारे साथ भी हुई हैं और किसी स्टार से मिलने के बाद हम बहुत खुश होते थे  

 

 

पाकिस्तान पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा 


वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसने कनाडा के सने सात विकेट से पहली जीत दर्ज की. अब पाकिस्तान को सुपर-आठ में जगह बनानी है तो हर हाल में अंतिम मैच में आयरलैंड को हराना होगा. जबकि अमेरिका की आगामी भारत और आयरलैंड के सामने मैच में हार की दुआ भी करनी होगी. इतना ही नहीं इन सबके बावजूद पाकिस्तान को अगर सुपर-आठ में जाना है तो उसे अमेरिका से अधिक नेट रन रेट भी करना होगा. तभी जाकर पाकिस्तान की टीम सुपर-आठ में जगह बना सकेगी. अन्यथा उनका सफर ग्रुप स्टेज से ही समाप्त हो जाएगा.


ये भी पढ़ें :- 

IND vs USA : अमेरिका के सामने टीम इंडिया के जीत की दुआ करेगी बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान, जानिए क्या है वजह?

T20 WC 2024 USA vs IND: टीम इंडिया के सामने इंडियंस, रोहित शर्मा और सुपर-8 के बीच खड़े 8 भारतीय

T20 WC 2024: श्रीलंका-नेपाल का मैच धुला तो बांग्लादेश की लगी लॉटरी, सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदें कायम, समझें पूरा समीकरण