पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जब से घटिया प्रदर्शन किया है तब से पूर्व क्रिकेटर्स, फैंस, मंत्री और पीसीबी के अध्यक्ष उनपर लगातार हमला कर रहे हैं. लेकिन इस बीच पीटीआई की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव यही है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अब से आईसीसी इवेंट्स या किसी अहम टूर्नामेंट के दौरान अपने परिवारों को लेकर नहीं जा पाएंगे. इसके अलावा वो टूर्नामेंट के दौरान प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे.
चेयरमैन हैं गुस्से में
पीसीबी के सूत्र ने पीटीआई से कहा कि चेयरमैन मोहसिन नकवी टीम के प्रदर्शन से तो दुखी है हीं लेकिन वो सीनियर अधिकारियों से भी बेहद नाराज हैं जिनके चलते टीम लीग स्टेज से भी आगे नहीं जा पाई. ऐसे में सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर काफी बदलाव हो सकते हैं और भविष्य में खिलाड़ियों को लेकर कई कड़ी पॉलिसी बन सकती है.
परिवारों को नहीं मिलेगी अब परिशन
इसमें सबसे बड़ी पॉलिसी यही होगी कि खिलाड़ी अब अपने परिवार को किसी भी आईसीसी इवेंट पर नहीं ले जा पाएंगे. बता दें कि चेयरमैन बेहद निराश हैं कि खिलाड़ी अपने परिवार, भाई और पत्नी को टी20 वर्ल्ड कप में लेकर गए थे और सभी टीम होटल में ही रुके हुए थे. ऐसे में इस मामले में अब जांच भी बैठ सकती है जिसमें ये पूछा जा सकता है कि आखिर खिलाड़ियों को ये करने के लिए किसने परमिशन दी. रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि सीनियर ऑफिशियल्स इसके पीछे जिम्मेदार हैं.
ये भी पढ़ें :-