Celebration Video of Indian Cricket team inside the plane: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ भारत लौट आई है. भारतीय टीम 4 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटी. इस दौरान उन्होंने प्लेन से 16 घंटे का सफर तय किया. मैदान और ड्रेंसिग रूम के बाद भारतीय खिलाड़ियों का जश्न प्लेन में भी जारी रहा. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी प्लेन के अंदर बच्चों की तरह उछल-कूद मचाने लगे. बीसीसीआई ने उनकी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की है. इसमें रोहित शर्मा के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और ऋषभ पंत को ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते देखा जा सकता है.
प्लेन के अंदर टीम का जश्न
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से भारत लाया गया. 16 घंटे की इस फ्लाइट में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाया. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो फैंस के साथ शेयर की है. वीडियो में भारतीय खिलाड़ी ने उछल-कूद की, उन्होंने यह भी बताया कि इस जीत के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं. 1 मिनट 22 सेकंड की इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने मजेदार रिएक्शन दिए. कप्तान रोहित शर्मा के मस्ती वाले मूड ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाई. आप भी देखें टीम इंडिया का मजेदार वीडियो.
ये भी पढे़ं
भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...