IND vs SA Final से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निकाली अपनी खुन्नस, रोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह का लिया सहारा

IND vs SA Final से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निकाली अपनी खुन्नस, रोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह का लिया सहारा
अर्शदीप सिंह और रोहित शर्मा

Highlights:

T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान

T20 WC 2024: रोहित शर्मा को नहीं बनाया टीम का कप्तान

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 राउंड से ही बाहर हो गई थी. सुपर-8 राउंड के आखिरी मैच में उसे टीम इंडिया ने मात दी थी. अब ऐसा लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया से अपनी खुन्नस निकालने के मौके खोज रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उन्होंने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है. जिसमें उन्हें हराकर फाइनल में जगह बनाने वाले रोहित शर्मा की बजाय राशिद खान को कप्तान बनाया गया है. साथ ही इस टीम में टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल नहीं किया गया है.

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगी मिर्ची

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच से पहले अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है. इस टीम में उन्होंने तीन भारतीय नामों को शामिल किया है. चौकाने वाली बात तो यह है कि उन्होंने इस टीम की कमान राशिद खान को दी है. वहीं गेंदबाजों में भी अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है. अर्शदीप 15 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है. वहीं सिर्फ 4 मैचों में 10 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव भी इसमें शामिल नहीं हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ट्रेविस हेड और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना है. बता दें कि ट्रेविस हेड 255 रनों के साथ टूर्नामेंट में फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं रोहित शर्मा ने भी 7 मैचों में 248 रन बनाए हैं और वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा के अलावा भारतीय नामों में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया है.

 

बता दें कि रोहित शर्मा फाइनल मैच में 34 रन बनाते ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल टॉप पर 281 रन बनाने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज का नाम है. वहीं 255 रन के साथ ट्रेविस हेड दूसरे और रोहित 248 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. गेंदबाजी में भी 3 विकेट लेकर अर्शदीप सिंह 17 विकेट लेने वाले फजलहक फारूकी से आगे निकल जाएंगे.

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम ऑफ द टूर्नामेंट- ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, निकोलस पूरन, एरोन जॉन्स, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, रिशाद हुसैन, फजलहक फारूकी, जसप्रीत बुमराह और एनरिक नॉर्किया


ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA Final: बारिश ने डाला खलल तो कितने ओवर के खेल से होगा T20 World Cup 2024 के चैंपियन का फैसला?

IND vs SA Final: रोहित शर्मा क्‍या तोड़ देंगे विराट कोहली का टी20 वर्ल्‍ड कप का महारिकॉर्ड? T20 World Cup 2024 के खिताबी मुकाबले में कप्‍तान को इतने रनों की जरूरत

IND vs SA Final से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज गेंदबाज ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक, फिर IPL के नाम से किए अपने भद्दे पोस्ट को किया डिलीट