टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद दिलचस्प हो चुका है. अफगानिस्तान ने जैसे ही सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया हर फैन जश्न मनाने लगा. ये वही अफगानिस्तान की टीम है जिसने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी तकरीबन ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम को जीत दिला दी. ऐसे में अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट के लिहाज से ये जीत बेहद अहम थी. अगर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को भी हरा देती है तो टीम सेमीफाइनल खेल सकती है. लेकिन पेंच नेट रन रेट पर फंस सकता है. इस बीच पूरी दुनिया जहां अफगानिस्तान की बात कर रही है और ये कह रही है कि एक कमजोर टीम ने हरा दिया वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है.
जाफर का तंज
अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नईब जीत के हीरो रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 4 विकेट लिए और अफगानिस्तान की टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने में मदद की. ऐसे में वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा कि, इसे उलटफेर बोलकर अफगानिस्तान की बेइज्जती मत करो. अफगानिस्तान की टीम किसी भी दिन किसी टीम को हराने का दम रखती है. उन्होंने आज अपनी ताकत से खेला और ऑस्ट्रेलिया को हराया. हर किसी को इसका जश्न मनाना चाहिए. ढेर सारी बधाई अफगानिस्तान.
अंत में मैक्सवेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 41 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए. अगर ये बल्लेबाज आउट नहीं होता तो ऑस्ट्रेलिया मैच जीत जाती. मैक्सवेल ने अपनी पारी में कुल 6 चौके और तीन लंबे छक्के लगाए. मैक्सवेल के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई और पूरी टीम 127 रन पर ढेर हो गई. 21 रन की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को आगे बढ़ने में दिक्कत हो सकती है. टीम को अब हार हाल में भारत को हराना होगा.
ये भी पढ़ें-