हरभजन सिंह ने T20 World Cup के बीच इस नियम को बदलने की कर दी मांग, बोले- यह गलत है, हम इसकी बात ही नहीं करते

हरभजन सिंह ने T20 World Cup के बीच इस नियम को बदलने की कर दी मांग, बोले- यह गलत है, हम इसकी बात ही नहीं करते
हरभजन सिंह भारत के कामयाब गेंदबाज रहे हैं.

Story Highlights:

हरभजन सिंह चाहते हैं कि बॉलर्स को एक ही समय पर दोनों हाथ से बॉलिंग की अनुमति मिलनी चाहिए.

अभी बल्लेबाज रिवर्स स्विच कर सकते हैं लेकिन बॉलर्स ऐसा नहीं कर सकते हैं.

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि गेंदबाजों को भी दोनों हाथों से एक साथ बॉलिंग करने की अनुमति मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गेंदबाज को बॉलिंग से पहले बताना होता है कि वे किस तरह गेंद फेंकेंगे जबकि बल्लेबाज के साथ ऐसा नहीं होता. दाएं हाथ का बल्लेबाज बॉल आने से ठीक पहले बाएं हाथ का बन जाता है और रिवर्स स्वीप, स्कूप शॉट खेलते हैं. यह ठीक है लेकिन बॉलर्स को भी ऐसी सुविधा मिलनी चाहिए. हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए यह बात रखी.

हरभजन से स्टार स्पोर्ट्स की ओर से भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आयोजित प्रेस रूम में एक अमेरिकी पत्रकार ने पूछा कि बल्लेबाज बैटिंग करते हुए स्टांस बदल सकत है लेकिन बॉलर अगर ऐसा करता है तो वह अवैध होता है. इस पर भारतीय दिग्गज ने कहा कि इस नियम में बदलाव करना चाहिए. यह गलत है. हरभजन ने कहा,

यह कानूनी होना चाहिए. अगर बल्लेबाज रिवर्स स्विच करता है तो यह स्वीकार्य है. अगर कोई गेंदबाज दाएं हाथ से बॉलिंग करता है लेकिन रनअप के बाद बाएं हाथ से बॉल फेंकेंगा तो वह अवैध होगा. मुझे समझ नहीं आता ऐसा क्यों है. इस नियम को बदलना चाहिए. इस तरह के छुपे हुए नियमों के बारे में हम लोग बात नहीं करते हैं. सभी नियम बल्लेबाजों के पक्ष में हैं. मैं चाहता हूं कि गेंद और बल्ले का मुकाबला हो. अगर बल्लेबाज रिवर्स स्वीप कर सकता है तो अगर आप दोनों हाथों से एक ही समय पर बॉलिंग कर पाते हैं तो करना चाहिए.

 

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे दाएं हाथ से बैटिंग! विराट कोहली ने रन बरसाने के लिए बनाई ये प्लानिंग

IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम में बड़ा फेरबदल, स्टार खिलाड़ी की टी20 वर्ल्ड कप के बीच होगी छुट्टी, नौसिखिए क्रिकेटर की एंट्री!
Video: शाहीन अफरीदी को भारतीय फैंस ने न्यूयॉर्क में घेरा, कहा- भारत के सामने अच्छी बॉलिंग नहीं करनी, रोहित-विराट को अच्छा दोस्त समझो