ICC T20I Rankings: हार्दिक पंड्या बने दुनिया के बादशाह, T20 World चैंपियन बनने के बाद नंबर 1 ऑलराउंडर कुर्सी पर जमाया कब्जा

ICC T20I Rankings: हार्दिक पंड्या बने दुनिया के बादशाह, T20 World चैंपियन बनने के बाद नंबर 1 ऑलराउंडर कुर्सी पर जमाया कब्जा
हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का खेल दिखाया.

हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट लिए थे.

हार्दिक पंड्या आईसीसी पुरुष टी20 टी20 रैंकिंग्स में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टूर्नामेंट में 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे और 11 विकेट भी लिए थे. हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल किया था. उन्होंने हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर के विकेट लिए थे. तब उन्होंने आखिरी ओवर्स में बॉलिंग की थी. इस दौरान क्लासन को आउट कर भारत की मैच में वापसी की. इसके बाद आखिरी ओवर में 16 रन का बचाव किया.

हार्दिक पंड्या इससे पहले तीसरे नंबर पर थे. वे अब श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा के बराबर आ गए हैं. दोनों के बराबर रेटिंग पॉइंट हैं लेकिन हार्दिक दशमलव के आधार पर आगे हैं. हार्दिक पहले भारतीय हैं जो टी20 इंटरनेशनल में नंबर एक ऑलराउंडर बने हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. बाकी भारतीयों में अक्षर पटेल ने सात स्थान की छलांग लगाते हुए 12वें पायदान पर जगह बनाई. हार्दिक और अक्षर के अलावा टॉप-20 में ऑलराउंडर्स में और कोई भारतीय नहीं है.

 

 

टीम रैंकिंग में भारत अव्वल

 

टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग को देखा जाए तो भारत अब बिना किसी चुनौती के टॉप पर है. उसके 268 रेटिंग पॉइंट हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने से पहले भी ऊपर ही था. अब उसके और दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 रेटिंग अंकों का अंतर है. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हारने वाली साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें नंबर पर है. इंग्लैंड (तीसरे), वेस्ट इंडीज (चौथे), न्यूजीलैंड (छठे) और पाकिस्तान (सातवें) टॉप-7 की बाकी टीमें हैं.

 

ये भी पढ़ें

दिल्‍ली या मुंबई, कहां निकलेगा टीम इंडिया का विजय जुलूस? भारत लौटने के बाद रोहित शर्मा की सेना का ये है प्‍लान

बारबाडोस के तूफान में फंसी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया कब लौटेगी भारत? फ्लाइट में देरी से बढ़ा फैंस का इंतजार

BCCI सचिव जय शाह ने बारबाडोस में फंसे भारतीय मीडियाकर्मियों को बचाने के लिए उठाया बड़ा कदम, अब वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया के साथ लाएंगे दिल्‍ली