हार्दिक पंड्या की टी20 वर्ल्ड कप टीम से कर दी छुट्टी? वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्लेइंग 11 में नहीं दी जगह, इसे बनाया रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर

हार्दिक पंड्या की टी20 वर्ल्ड कप टीम से कर दी छुट्टी? वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्लेइंग 11 में नहीं दी जगह, इसे बनाया रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर
मैच के दौरान गेंद पकड़ते हार्दिक पंड्या, इवेंट में जवाब देते वीरेंद सहवाग

Highlights:

Virender Sehwag T20WC Team: वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड टीम चुन ली है

Virender Sehwag T20WC Team: सहवाग ने इस दौरान हार्दिक पंड्या को जगह नहीं दी और कोहली को नंबर 3 पर खिलाया

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुन ली है. सहवाग ने प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल से पहले यशस्वी जयसवाल को रखा है. सहवाग ने इस दौरान किसी बैटिंग ऑर्डर का खुलासा नहीं किया लेकिन जायसवाल के प्लेइंग 11 में शामिल होने के बाद दिग्गज चाहता है कि वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करें. ऐसे में सहवाग विराट को नंबर 3 पर खिला रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर जगह मिली है. इसके बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है. एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले और दिल्ली के लिए कमाल करने वाले ऋषभ पंत को सहवाग ने बाहर नहीं किया है. हालांकि सहवाग ने इस दौरान जिस एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में न रखकर फैंस को चौंका दिया वो हार्दिक पंड्या थे. पंड्या को सहवाग ने अपनी टीम में जगह नहीं दी.

 

रिंकू- दुबे पर फंसा पेंच


हालांकि सहवाग के लिए इस बीच एक पेंच भी फंसा जिसमें उन्होंने ये कहा कि रिंकू सिंह या फिर शिवम दुबे में से किसी एक खिलाड़ी को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 300 से अधिक रन बनाकर आईपीएल 2024 में आग लगा दी है. दूसरी ओर, रिंकू ने भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.

 

दो स्पिनरों को मिली जगह


सहवाग की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव दो स्पिनर शामिल हैं, जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संदीप शर्मा को मौका दिया है. सहवाग ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के साथ टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग 11 को लेकर भविष्यवाणी की.

 

क्यों किया पंड्या को बाहर


हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर सहवाग ने कहा कि हार्दिक भारत की टीम में होंगे लेकिन उन्हें शुरुआती 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. सहवाग से इस दौरान माइकल वॉन से मजाक किया , जिसमें उन्होंने कहा था कि एमएस धोनी को टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में होना चाहिए.

 

धोनी को मिलनी चाहिए जगह


भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने साफ करते हुए कहा कि अगर दिनेश कार्तिक के टी20 विश्व कप खेलने की चर्चा है तो बीसीसीआई को एमएस धोनी को भी लेना चाहिए क्योंकि वह भी आईपीएल में अच्छा खेल रहे हैं, उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने 2007 में भारत को टी20 विश्व कप जीतने में मदद की थी और भारत को 2024 में यह उपलब्धि दोहराने में मदद मिल सकती है. कार्तिक ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए है. ऐसे में अब टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं. यहां तक कि दिनेश कार्तिक ने खुद को टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध बताया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अजीत अगरकर, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ जो भी फैसला लेंगे, वह उसका सम्मान करेंगे.

 

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा इस सप्ताह होने की संभावना है. टीमों को 1 मई या उससे पहले आईसीसी को अस्थायी टीम सौंपनी होगी.

 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सहवाग की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, संदीप शर्मा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 Orange Cap: लखनऊ के खिलाफ शतक ठोक गायकवाड़ ने लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली के नजदीक पहुंचे चेन्‍नई के कप्‍तान

IPL Forgotten Heroes : महेंद्र सिंह धोनी की टीम से आगाज करने वाला ये IPL स्टार हो गया गुमनाम, जानें ये हैरतअंगेज कहानी?

IPL 2024: 'MS ने अपने अंदाज में मैच खत्‍म कर दिया', लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के जख्‍मों पर छिड़का नमक