Rohit- Hardik: पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में रहने वाले टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद अलग रंग में नजर आ रहे हैं. गेंद और बल्ले के साथ ये खिलाड़ी अपना अहम योगदान दे रहा है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने और अपनी खराब फॉर्म को लेकर बुरी तरह ट्रोल होने वाले पंड्या ने फैंस को करारा जवाब दिया है. टूर्नामेंट के दौरान ही कहा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या और रोहित के बीच सबकुछ ठीक नहीं. ऐसे में दोनों टी20 वर्ल्ड कप में एक साथ कैसे खेलेंगे.
रोहित ने भुलाए पुराने विवाद
5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 2024 सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. ऐसे में इसके लिए पंड्या जिम्मेदार थे. जिसके बाद लोगों ने उनकी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. लेकिन रोहित शर्मा और बीसीसीआई ने हार्दिक पर भरोसा जताया और उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया. और यही कारण है कि पूरे समर्थन के चलते हार्दिक को अपनी खोई हुई लय को वापस पाने का मौका मिला है.
वर्ल्ड कप के मैचों में अब तक हार्दिक ने गेंद के साथ कमाल किया है. पहले मैच में 24 रन देकर 2 विकेट. दूसरे मैच में 27 रन देकर 3 विकेट और तीसरे मैच में 14 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक ने कमाल की गेंदबाजी की जिसके बाद टीम इंडिया के बैटिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी उनकी तारीफ की. पारस ने कहा कि उनके पास आत्मविश्वास है. कई बार आप टूर्नामेंट में अपनी लय खो देते हो. आप कोशिश करते हो लेकिन आप उसे वापस नहीं पा पाते.लेकिन पंड्या ने हार नहीं मानी.
बता दें कि मुंबई इंडियंस की कप्तानी खोने के बाद रोहित शर्मा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था. वहीं इतने सारे विवाद के बाद भी रोहित ने हार्दिक को लेकर एक शब्द नहीं कहा. इसके अलावा जब टीम इंडिया चुनने की बारी आई तो भी रोहित ने हार्दिक को चुना. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित ने साफ कहा था कि वो 4 ऑलराउंडर्स को किसी भी तरह खिलाएंगे. ऐसे में हार्दिक भी इस भरोसे पर खरे उतरे. ट्रेनिंग सेशन में अपना 100 प्रतिशत दिया और हर मैच में गेंदबाजी की. बता दें कि इतना ज्यादा ट्रोल होने के बाद भी हार्दिक ने हार नहीं मानी और लगातार लड़ते गए. इसी का नतीजा है कि टीम इंडिया का ये स्टार ऑलराउंडर वर्तमान में अमेरिका और वेस्टइंडीज में अपने खेल से टीम को जीत दिला रहा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हार्दिक से सुपर 8 में काफी उम्मीदें हैं. बल्ले से हार्दिक को अभी भी एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-