IND vs AFG : 'मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर...', जसप्रीत बुमराह की जगह सूर्यकुमार यादव ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद क्यों कहा ऐसा ?

IND vs AFG : 'मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर...', जसप्रीत बुमराह की जगह सूर्यकुमार यादव ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद क्यों कहा ऐसा ?
IND vs AFG मैच के बाद वसीम अकरम से प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड लेते सूर्यक्कुमार यादव

Highlights:

IND vs AFG : भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से दी मात

IND vs AFG : सूर्यकुमार यादव ने 53 रनों की खेली अहम पारी

IND vs AFG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के सामने टीम इंडिया ने 47 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया. भारत के लिए मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से धमाल मचाया और 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 53 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 181 रन बनाए और अफगानिस्तान को 134 रन पर ढेर कर डाला.

 

सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?


इस तरह भारत की जीत के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह की जगह सूर्यकुमार यादव को दिया गया. जिससे वह इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक इस ट्रॉफी को पाने वाले भारत के पहले बलेबाज बने. सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर कहा,


देखिये इस जीत के पीछे हम सभी का काफी कठिन परिश्रम और अभ्यास है. मैं बहुत ही अधिक क्लीयर हूं कि मैदान में जाकर मुझे क्या करना है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता अगर ये अवॉर्ड किसी गेंदबाज को दिया जाता. पहली बार बल्लेबाज को मिला तो अच्छा लग रहा है.

 

भारत ने 47 रन से दर्ज की जीत 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के एक समय 62 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 53 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने 181 रन बनाए और अफगानिस्तान के सामने जसप्रीत बुमराह ने कहर बरसाते हुए 4 ओवर के स्पेल में सात रन देकर तीन तीन विकेट झटके. जिससे अफगानिस्तान की टीम 134 रन पर ढेर हो गई और उसे 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया का 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला जाना है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : अफगानिस्तान के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों पहनी काली पट्टी ? बड़ी वजह आई सामने
Indian Cricket: गौतम गंभीर के टीम इंडिया से जुड़ने में देरी! यह दिग्गज कोच बनकर जा सकता है जिम्बाब्वे
हनुमा विहारी ने चंद्रकांत पंडित को दिया धोखा, NOC मिलने के बाद मध्य प्रदेश के लिए खेलने से किया मना, कप्तानी भी ठुकराई