IND vs AUS : टीम इंडिया के रोहित शर्मा नहीं जीत सके टॉस, ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटा चैंपियन गेंदबाज, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs AUS : टीम इंडिया के रोहित शर्मा नहीं जीत सके टॉस, ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटा चैंपियन गेंदबाज, जानें दोनों टीमों की Playing XI
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने जीता टॉस

T20 World Cup 2024, IND vs AUS : टीम इंडिया की पहले बैटिंग

T20 World Cup 2024, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के होने वाले धमाकेदार मुकाबले के लिए सभी खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को मौका दिया. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कोई बदलाव नहीं किया है. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाला मैच 

 

टीम इंडिया की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक उसका विजयी अभियान जारी है.भारत ने सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया और इसके बाद बांग्लादेश को 50 रन से हराकर भारत ने समीफाइनल के लिए लगभग अपना स्थान पक्का कर लिया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले मैच में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. जिससे उसके लिए ये करो या मरो वाला मैच बना गया है. अब ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे हर हाल में भारत के सामने जीत दर्ज करनी होगी.

 

 

टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

 

ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

WI vs SA : साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में जाने के बावजूद खुश नहीं एबी डिविलियर्स, कहा - टीम ने बेस्ट खेला ही नहीं और…

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के सामने अगर टीम इंडिया को मिलती है हार फिर भी कैसे सेमीफाइनल में बनाएगी जगह? जानिए पूरा गणित

'IPL के चलते भारत से हारता है अफगानिस्तान', पाकिस्तानी पत्रकार की बात पर आग बबूला हुए अश्विन, जमकर लगाई लताड़