Sir Viv Richards fielding medal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. सुपर-8 में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के अब बांग्लादेश को भी मात दे दी है. 22 जून को टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन से बाजी मारी. इस जीत के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में हर बार की तरह इस बार भी बेस्ट फील्डर के लिए अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. जहां पर सर विव रिचर्ड्स गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. इस बार बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम रहा. सूर्यकुमार को मेडल देने के बाद विव रिचर्ड्स ने टीम इंडिया खिलाड़ियों से थोड़ी देर बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वेस्ट इंडीज की टीम आगे नहीं जाती है तो वह टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे.
सूर्यकुमार को मेडल और भारत को सपोर्ट
टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का रिवाज शुरू किया था. यह रिवाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद इस अवॉर्ड को देने सर विव रिचर्ड्स भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. इस बार दावेदारों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ रोहित शर्मा और अक्षर पटेल का भी नाम शामिल था. लेकिन बाजी सूर्यकुमार यादव ने मारी. उन्होंने हार्दिक पंड्या की गेंद पर लिटन दास का कैच पकड़ा. सूर्य को मेडल पहनाने के बाद विव रिचर्ड्स ने कहा कि अगर वेस्ट इंडीज की टीम आगे नहीं जाती है तो वह टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे.
सबसे पहले, मैं कहना चाहता हूँ कि शाबाश, दोस्तों. मैं उस टीम को क्या कह सकता हूँ जो पहले से ही इतनी अच्छी है? आप जानते हो, आपके लिए चीजें अच्छी चल रही हैं. मैं केवल इतना कह सकता हूं, अगर मैरून (वेस्ट इंडीज टीम) में लोग इसे पूरा नहीं कर पाते हैं, तो मैं आपका समर्थन करूँगा. एक कैरेबियाई व्यक्ति के रूप में यह सही भी लगता है, लेकिन यह देखना वाकई अच्छा है कि आप लोगों ने यहां क्या किया है.
इसके बाद विव रिचर्ड्स ने ऋषभ पंत के कमबैक पर अपने मन की बात रखी. उन्होंने पंत को एक नया नाम भी दिया.
पंत आपको वापस देखकर बहुत अच्छा लगा. आपने जो कुछ भी किया है उसके बाद हम आपको मिस कर सकते थे. जिस तरह से आप क्रिकेट खेल रहे हो वह बहुत पसंद आया. मैं इसका लुत्फ़ उठा रहा हूँ. पॉकेट रॉकेट मैन आपने अच्छा खेला. आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं. जैसा कि मैं फिर से कहता हूं, अगर मैरून में लोग इसे पूरा नहीं कर पाते हैं, तो मैं तुम्हारा समर्थन करूंगा.
बता दें कि टीम इंडिया सुपर-8 के पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर ग्रुप-1 में पहले स्थान पर है. भारतीय टीम इस वक्त अपने ग्रुप से सेमीफाइनल की सबसे बड़ी दावेदार है. रोहित एंड कंपनी को अगला मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. जहां पर जीत दर्ज कर वह सेमीफाइनल की सीट पक्की कर लेंगे.
ये भी पढ़ें-