IND vs ENG: इंग्लैंड की हार पर RCB ने भी लिए मजे, जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट को उठाकर उड़ाया मजाक

IND vs ENG: इंग्लैंड की हार पर RCB ने भी लिए मजे, जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट को उठाकर उड़ाया मजाक
मैदान पर जाने से पहले विराट कोहली, गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर

Story Highlights:

IND vs ENG: इंग्लैंड हारी तो RCB ने गेंदबाज को ट्रोल कर दियाIND vs ENG: RCB ने जोफ्रा आर्चर को ट्रोल कर दिया

भारत ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 68 रन से हरा दिया.  इस जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा जो बारबाडोस में होगा. इस जीत के साथ टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंची है जो इतिहास है. इससे पहले टीम इंडिया साल 2007 और 2014 में फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन टीम इंडिया के जीतते ही जहां सभी अंग्रेज टीम के मजे लेने लगे. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ट्रोल कर दिया.

जोफ्रा आर्चर हुए ट्रोल


आईपीएल की टीम ने जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट निकाला जो साल 2013 का था. इस ट्वीट में जोफ्रा ने रन आउट लिखा था. बता दें कि भारत के खिलाफ मुकाबले दौरान भी इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी रन आउट हुए. ऐसे में आरसीबी ने जोफ्रा के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि रनआउट्स.

 

मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की जीत पर अहम बयान दिया और कहा कि मैच के जीतने के बाद हमें काफी खुशी हो रही है. हमने एक टीम के रूप में शानदार काम किया है.  हमने कंडीशन को अच्छे से समझा जिसका हमें फायदा मिला. इस चुनौती में हमने खुद को ढाल लिया. अगर आप कंडीशन के अनुसार खेलते हो तो कमाल करते हो और मैं इससे खुश हूं. हम 140-150 के बारे में सोच रहे थे लेकिन जैसे जैसे खेल आगे गया हमने और ज्यादा रन बनाए. अक्षर और कुलदीप ने कमाल का खेल दिखाया.

 

रोहित ने कोहली को लेकर कहा कि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कोई भी खिलाड़ी ऐसा कर सकता है. हम उनकी क्लास और उनके महत्व को समझते हैं. इरादा हमेशा बना रहता है. हम फाइनल के अवसर को समझते हैं. शांत रहने से आपको अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है. इससे हमें खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हम तो हम बस फाइनल में भी यही करना चाहते हैं.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: दो बार के आईसीसी ट्रॉफी विजेता ने इस सुपरस्टार को दिया बेस्ट फील्डर मेडल, बोले- मुझे बुलाकर लेवल नीचे कर दिया, देखिए Video

IND vs ENG: पिच, मैदान सबकुछ फाइनल में पहुंचाने के लिए भारत के पक्ष में था...इंग्लैंड की हार पर नासिर हुसैन का बड़ा बयान

IND vs ENG: अंग्रेजों को अपनी फिरकी में लपेटने वाले अक्षर पटेल ने मैच के बाद बताया पूरा प्लान, कहा- मैंने सोच लिया था...