IND vs ENG: दो बार के आईसीसी ट्रॉफी विजेता ने इस सुपरस्टार को दिया बेस्ट फील्डर मेडल, बोले- मुझे बुलाकर लेवल नीचे कर दिया, देखिए Video

IND vs ENG: दो बार के आईसीसी ट्रॉफी विजेता ने इस सुपरस्टार को दिया बेस्ट फील्डर मेडल, बोले- मुझे बुलाकर लेवल नीचे कर दिया, देखिए Video
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अजेय है.

Highlights:

भारत और इंग्लैंड मैच के बाद ऋषभ पंत ने फील्डिंग मेडल जीता.

ऋषभ पंत ने भारत और इंग्लैंड मैच में एक कैच लिया और एक स्टंपिंग की.

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का मेडल देने की परंपरा जारी रही. फाइनल का टिकट कटाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेस्ट फील्डर का मेडल जीता. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक कमाल की स्टंपिंग की और एक कैच लपका. साथ ही किसी तरह के एक्स्ट्रा रन भी नहीं दिए. पंत को मेडल देने के लिए पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक आए. भारतीय टीम के साथ 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके इस दिग्गज ने मेडल सेरेमनी को मजेदार बना दिया. उन्होंने फील्डिंग कोच टी दिलीप की मौज लेते हुए कहा कि सब लोग तो मेडल देने आ चुके हैं केवल एलियन और यूएफओ ही बचे हैं.

 

कार्तिक ने कहा कि इस मेडल को देने के लिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कई बड़े-बड़े नाम आए हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स जैसे नाम शामिल रहे हैं. साथ ही बगी कैम और स्पाइडर कैम ने भी मेडल दिए. इनके जरिए दिलीप ने ऊंचे मानक तय किए हैं अब उन्हें बुलाकर उन्होंने लेवल को नीचे कर दिया है. अब केवल एलियन और यूएफओ (उड़न तश्तरी) ही बचे हैं बाकी सब तो आ गए. यह सुनने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खूब ठहाके लगे.

 

 

पंत के साथ कौन-कौन था मेडल का दावेदार

 

इंग्लैंड मैच के बाद फील्डिंग मेडल जीतने के दावेदारों में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और पंत थे. कार्तिक ने पंत को मेडल देते हुए कहा कि एक साल में जिस तरह के हालात से वह गुजरे हैं, छह महीने पहले तक तो उनके खेलने की उम्मीद भी नहीं थी. लेकिन उन्होंने जबरदस्त जज्बा दिखाया है. उन्होंने मैदान पर उतरकर लाखों फैंस को खुश किया है.

 

पंत ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार फील्डिंग मेडल जीता है. इससे पहले उन्होंने पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मेडल दिया था.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: 'अपनी बकवास अपने पास रखो', माइकल वॉन बाज नहीं आए तो हरभजन सिंह ने लगाई लताड़, कहा- 'हर मामले में तुम लोगों को हराया है'
IND vs ENG: अंग्रेजों को अपनी फिरकी में लपेटने वाले अक्षर पटेल ने मैच के बाद बताया पूरा प्लान, कहा- मैंने सोच लिया था...
IND vs ENG: पिच, मैदान सबकुछ फाइनल में पहुंचाने के लिए भारत के पक्ष में था...इंग्लैंड की हार पर नासिर हुसैन का बड़ा बयान