टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड एक बार फिर साल 2022 के सेमीफाइन को दोहराना चाहेगी जिसमें भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में अफ्रीकी टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली और टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर बारिश का साया है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला धुल सकता है. अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबला धुलता भी है तो भारत को इससे फायदा पहुंचेगा और टीम इंडिया सीधा फाइनल खेलेगी. ऐसे में सभी लेटेस्ट वेदर अपडेट के इंतजार में हैं.
मौसम है साफ, सिर्फ हल्की बारिश
हमारे स्पोर्ट्स कंसल्टिंग एडिटर निखिल नाज और आज तक के स्पोर्ट्स एडिटर विक्रांत गुप्ता वेस्टइंडीज में हैं और उनके अनुसार गयाना में फिलहाल काफी तेज बारिश शुरू हो गई है. बता दें कि टीम इंडिया की प्रैक्टिस पर भी बारिश का साया था लेकिन बारिश नहीं हुई और भारतीय टीम ने पूरी तरह अभ्यास किया. वहीं पिछले कुछ घंटों से गयाना में बारिश नहीं हुई थी और सड़कें भी पूरी तरह सूख चुकी थी. इसके अलावा बादल भी पूरी तरह साफ थे. लेकिन कुछ ही मिनटों में तेज बारिश शुरू हो गई. हालांकि अभी ज्यादा काले बादल नहीं दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि थोड़े समय में मौसम साफ हो जाएगा.
10-10 ओवरों का मैच आखिरी ऑप्शन
मौसम को देखते हुए टीम इंडिया शायद ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेगी. वहीं इंग्लैंड की टीम में भी ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. वहीं पिच धीमी है और यहां स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. लेकिन अगर रिकॉर्ड को देखें तो भारत को फेवरेट बताया जा रहा है. हालांकि इंग्लैंड की टीम खतरनाक है. जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे शुरुआती 6 ओवरों में मदद मिल सकती है.
बता दें कि इस सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा है. इसको लेकर हर जगह आईसीसी की फजीहत भी हो रही है. अगर भारत और इंग्लैंड को मैच पूरा करने के लिए 4 घंटे का समय मिलेगा. ऐसे में अगर दोनों टीमों 10-10 ओवरों का भी मुकाबला नहीं खेल पाती है तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा और इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी