T20 World Cup 2024, IND vs PAK : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले पाकिस्तान के लिए एक राहत भीर खबर सामने आई और संन्यास से वापस आने वाले धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम भारत के खिलादफ मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हो चुके हैं. जिसकी जानकारी हाल ही में पाकिस्तान के हेड कोच बनने वाले गैरी कर्स्टन ने दी.
गैरी कर्स्टन ने इमाद वसीम पर दी बड़ी अपडेट
भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले पहले पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने प्रेस कांफ्रेंस में इमाद वसीम पर अपडेट देते हुए कहा,
इमाद वसीम ने फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इमाद वसीम की बात करें तो साल 2019 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें घुटने की इंजरी से उबरने के लिए एक्स्ट्रा समय दिया गया था. लेकिन इसके बाद इमाद वसीम ने साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए खेलने के चलते उन्होंने संन्यास से यू-टर्न ले लिया था.
इमाद की जगह कौन होगा बाहर ?
पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तानी टीम में शामिल हुए तो इंग्लैंड के सामने चार मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच से पहले वह रिब इंजरी के चलते पाकिस्तानी मेडिकल टीम की निगरानी में चल रहे थे. जिसके चलते वह पाकिस्तान के लिए अमेरिका के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच नहीं खेल सके थे. लेकिन अब ये धाकड़ खिलाड़ी भारत के सामने पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाता नजर आएगा. इमाफ वसीम पाकिस्तान के लिए अभी तक 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 535 रन बना चुके हैं जबकि उनके नाम 70 विकेट दर्ज हैं. अब इमाद पाकिस्तानी टीम को स्पिन गेंदबाजी में शादाब खान के साथ मजबूत विकल्प देना चाहेंगे. जबकि उनके लिए आजम खान भारत के सामने प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. आजम अमेरिका के सामने बिना खाता खोले आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें :-