रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम नौ जून को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का हाईवोल्टेज मैच खेलने मैदान पर उतरेगी, मगर इस मैच से पहले भारतीय कप्तान को लेकर फैंस की टेंशन बढ़ा देने वाली खबर आ रही है. महामुकाबले की तैयारी में जुटी टीम इंडिया की उस समय टेंशन बढ़ गई, जब नेट्स में रोहित शर्मा के हाथ पर गेंद लग गई. जिसके बाद वो नेट्स से चले गए.
दरअसल चार दिन पहले आयरलैंड के खिलाफ भी रोहित के बांह पर गेंद लग गई थी, जिस वजह से वो अपनी पारी को बीच में छोड़कर ही मैदान से बाहर चले थे. रोहित उस चोट से अभी उबरे ही थे कि नेट्स में एक बार फिर उनके हाथ पर गेंद लग गई. गेंद लगने से वो दर्द से कराह उठे. जिसके बाद फिजियो ने उनकी जांच की.
बाएं हाथ पर लगी गेंद
पहले मैच में रिटायर्ड हर्ट हुए थे रोहित
अमेरिका पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है और यहां की पिचों को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. प्लेयर्स पर चोट का खतरा मंडरा रहा है. ऐसी भी रिपोर्ट है कि बीसीसीआई ने आईसीसी से पिच को लेकर शिकायत की है. भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में अपना अभियान शुरू किया था. पहले मैच में रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन ठोककर रिटायर्ड हर्ट होकर चले थे.
ये भी पढ़ें :-