भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप ए का मुकाबला रविवार को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारत ने आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था, जबकि पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में अमेरिका के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. बाबर आजम की टीम ने अपना ओपनिंग मैच सुपर ओवर में गंवा दिया था, जिसके बाद भारत के खिलाफ मैच उनके लिए करो या करो वाला हो गया है.
टीम इंडिया की संभावित Playing XI : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की संभावित Playing XI : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर.
हेड टू हेड रिकॉर्ड: भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 12 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने नौ और पाकिस्तान ने तीन मैच जीते. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 7 मैच खेले गए. जिसमें भारत ने पांच और पाकिस्तान ने एक मैच जीता. एक मुकाबला टाई रहा था, जो भारत ने बॉलआउट ने जीता.
पिच रिपोर्ट: पिच की बात करें तो अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस पिच पर विकेटों की बारिश देखने को मिली है. यहां बैटिंग काफी कठिन रही. इस विकेट पर श्रीलंका की टीम जहां 77 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं आयरलैंड की टीम भी भारत के सामने 96 रन ही बना सकी थी. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच के भी लो स्कोरिंग रहने की उम्मीद की जा रही है.
वेदर रिपोर्ट: Accuweather के अनुसार मैच के वक्त बारिश की आशंका है. भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे 51 फीसदी बारिश की संभावना है.
India vs Pakistan की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आठ जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर होगी. वहीं लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
ये भी पढ़ें :-