T20 WC, IND vs PAK, Exclusive : भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर सुरेश रैना ने ठोका बड़ा दावा, कहा - बस वही एक मैच...

T20 WC, IND vs PAK, Exclusive : भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर सुरेश रैना ने ठोका बड़ा दावा, कहा - बस वही एक मैच...
वर्ल्ड कप 2023 में मैच के दौरान रोहित शर्मा और बाबर आजम

Story Highlights:

T20 WC, IND vs PAK, Exclusive : सुरेश रैना ने भारत-पाकिस्तान मैच पर दिया बड़ा बयान

T20 WC, IND vs PAK, Exclusive : भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को होगा महामुकाबला

T20 WC, IND vs PAK, Exclusive : भारत और पाकिस्तान के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में महामुकबला खेला जाना है. नौ जून को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान से होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में ये सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है और सभी फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जबकि इस बीच भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने भारत-पाकिस्तान मैच पर स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में बड़ा बयान दे डाला.

सुरेश रैना ने क्या कहा ?

 

सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया को लेकर कहा,

 

टी20 वर्ल्ड कप में आप ऑलराउंडर पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं. अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर सकते हैं, रवींद्र जडेजा, शिवम् दुबे और हार्दिक पंड्या. इस तरह से देखा जाए तो ना सिर्फ गेंदबाजी और बल्लेबाजी बल्कि हमारी टीम की फील्डिंग भी बेस्ट रहने वाली है.

 

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सुरेश रैना ने कहा,

 

देखिये मैदान में जाने के बाद प्रेशर तो फील होगा लेकिन हमारे पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके पास इस मैच को खेलने का काफी अनुभव है. इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी बड़ा होने वाला है और उम्मीद है कि हम उनके खिलाफ बेहतरीन खेलेंगे.

 

कोहली पर क्या बोले सुरेश रैना ?

 

वहीं विराट कोहली के ओपनिंग करने को लेकर रैना से जब अंत में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,  इसका जवाब तो रोहित शर्मा ही दे सकते हैं. लेकिन नंबर तीन ही उनके लिए बेस्ट रहेगा. बाकी रोहित और विराट खुद इस पर बात करके देखेंगे कि क्या बेस्ट है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में दो बार हो सकता है महामुकाबला, जानिए पूरा समीकरण और गणित

ENG vs PAK : इंग्लैंड से सीरीज हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द आया बाहर, कहा - टी20 वर्ल्ड कप में हम गलती…

T20 World Cup 2024 से पहले न्‍यूजीलैंड विकेटकीपर का 30 की उम्र में संन्‍यास, साउथ अफ्रीका के लिए खेला था सबसे पहला इंटरनेशनल मैच